Old Coins Bazaar

Bihar Yojana: बिहार सरकार ने किया एलान, किसानो को मिलेगा 2.5 लाख का लाभ

Bihar Yojana: बिहार में किसानो को मिली बड़ी खुशखबरी, बिहार की सरकार देगी लाखो रुपए, इस खबर में जाने कैसे उठाएं लाभ
 | 
बिहार सरकार ने किया एलान, किसानो को मिलेगा 2.5 लाख का लाभ 

Old Coins Bazaar-Subsidy News: किसान अब पारंपरिक खेती से हटकर बागवानी पर फोकस कर रहे हैं. साथ ही, ऐसी फसलों की भी खेती कर रहे हैं जिसकी बाजार में मांग और कीमत ज्यादा है. बाजार में सुगंधित पौधों के तेल की काफी मांग है. इसके लिए राज्य सरकार किसानों को सब्सिडी भी देगी

क्या है योजना?

बिहार सरकार मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों को मेंथा (Mentha), लेमनग्रास (Lemongrass) पामारोजा (Pamaroja), आदि सुगंधित पौधों का आसवन विधि (Distillation Method) से तेल निकालने का बिजनेस शुरू का मौका दे रही है. इस प्लांट से तेल निकालकर किसान अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं.

कितनी मिलेगी सब्सिडी:
बिहार सरकार कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय के मुताबिक, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत आसवन संयंत्र इकाई के लिए किसानों को 50% सब्सिडी मिलेगी. डिस्टिलेशन प्लांट यूनिट लगाने की लागत 5 लाख रुपये प्रति यूनिट है. इस पर राज्य सरकार 50 फीसदी यानी 2 लाख 50 हजार रुपये की सब्सिडी देगी.

कौन उठा सकता है योजना का लाभ:
डिस्टिलेशन प्लांट यूनिट पर सब्सिडी पाने का फायदा कोई भी इच्छुक किसान, कृषि समूह, गैर सरकारी संस्था, स्वयंसेवी संस्था या उद्यमी उठा सकते हैं.

यहां करें आवेदन:
अगर आप बिहार के किसान हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जा सकते हैं. यहां आपको योजना से संबंधित सारी जानकारी भी मिल जाएगी.