Old Coins Bazaar

BSNL का धांसू प्लान, सिर्फ इतने में मिलेगा 4000GB डेटा, साथ में OTT फ्री

हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL भी यूजर्स को कई धांसू भारत फाइबर प्लान ऑफर कर रही है। कंपनी का 1799 रुपये वाला प्लान इन्हीं में एक है।
 | 
BSNL

Old Coins Bazaar, New Delhi : हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL भी यूजर्स को कई धांसू भारत फाइबर प्लान ऑफर कर रही है। कंपनी का 1799 रुपये वाला प्लान इन्हीं में एक है। यह प्लान 300Mbps की इंटरनेट स्पीड देता है।

प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 4000जीबी यानी 4टीबी डेटा दिया जा रहा है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड घट कर 15Mbps की हो जाती है। प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को फ्री में फिक्स्ड लाइन वॉइस कॉलिंग कनेक्शन भी मिलेगा।

प्लान में ऑफर किए जाने वाले ओटीटी बेनिफिट इसे और खास बनाते हैं। बीएसएनएल का यह फाइबर प्लान डिज्नी+ हॉटस्टार, लायन्सगेट, हंगामा, सोनी लिव और जी5 जैसे ओटीटी ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

बीएसएल का यह प्लान यूजर्स को काफी डेटा ऑफर करता है, लेकिन अगर आपको और डेटा चाहिए तो, आप बीएसएनएल के 2299 मंथली रेंटल वाले प्लान को चुन सकते हैं। इस प्लान में आपको हर महीने 4500जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में ऑफर किए जाने वाले बेनिफिट में कोई बदलाव नहीं है।

जियो का 300Mbps वाला प्लान

जियो फाइबर के 1499 रुपये वाले प्लान में आपको 300Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। प्लान में अनलिमिटेड डेटा और फ्री वॉइस कॉलिंग भी दे रही है। प्लान 550 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस भी देता है।

इस प्लान को 12 महीने के लिए सब्सक्राइब कराने पर आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी। जियो फाइबर इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को नेटफ्लिक्स बेसिक के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव और जी5 जैसे ओटीटी ऐप्स का भी फ्री ऐक्सेस देता है।