Budget Friendly Travel Tips: ये है भारत का Mini Kashmir, 5000 रुपये के बजट से कर सकते है सैर

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली- कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है. कश्मीर की वादियों का मजा लेने देश-विदेश के तमाम इलाकों से लोग आते हैं. अगर आपका भी कश्मीर जाने का मन है, लेकिन किसी कारण से वहां जाना नहीं हो पा रहा है.
तो कश्मीर की जगह आप Mini Kashmir की सैर कर सकते हैं. जी हां, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ को मिनी कश्मीर भी कहा जाता है. ये जगह इतनी खूबसूरत है कि एक बार यहां जाने के बाद आप इस अनुभव को भूल नहीं पाएंगे.
बेहद सस्ते में हो जाएगी ट्रिप
ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
प्रकृति की गोद में बसे पिथौरागढ़ की हरी-भरी वादियां, सुंदर झीलें, गर्मी में ठंडी हवाओं का अहसास इस जगह को मिनी कश्मीर बनाता है. नेचर लवर्स के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट है.
यहां की झीलें और पहाड़ी, घुमावदार रास्ते मन को मोह लेते हैं. आप अगर एक बार यहां आएंगे तो आपका यहीं बस जाने का मन करेगा. सबसे अच्छी बात है कि यहां घूमने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं है.
कश्मीर जाने के लिए आपको कम से कम 15 से 20 हजार रुपए की जरूरत पड़ेगी, लेकिन अगर आपके पास 5 से 10 हजार रुपए भी हैं, तो आप आराम से पिथौरागढ़ का मजा ले सकते हैं.
पिथौरागढ़ में कहां घूमें
पिथौरागढ़ में जोलिंगकांग और अंछेरीताल दो झीलें हैं, जो बहुत मशहूर हैं. इसके अलावा यहां से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर टनकपुर में मां पूर्णागिरी का मंदिर है.
ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
इस मंदिर की बहुत मान्यता है. दूर-दूर से भक्त इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं. आप गाड़ी से या पैदल चढ़ाई करके मंदिर जा सकते हैं.
इसके अलावा मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढियां भी बनी हुई हैं. बीच में ठहरने के लिए होटल्स वगैरह भी हैं, जो काफी सस्ते हैं. इतना ही नहीं, पिथौरागढ़ में आप राफ्टिंग, स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग का मजा भी ले सकते हैं.
कैसे पहुंचें पिथौरागढ़
अगर आप दिल्ली से पिथौरागढ़ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इसके लिए आपको करीब 500 किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
यानी 10 से 12 घंटे का सफर करके आप राजधानी से पिथौरागढ़ पहुंच सकते हैं. पिथौरागढ़ जाने के लिए आप काठगोदाम तक ट्रेन से जा सकते हैंद्व उसके बाद टैक्सी से आगे का रास्ता तय कर सकते हैं.