Post Office RD पर मिलेगा बंपर ब्याज, जाने 2000 से 5000 रुपए की RD पर अब कितना मिलेगा फायदा

Old Coins Bazaar, New Delhi : पोस्ट ऑफिस स्कीम्स इन्वेस्टमेंट के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती हैं. यहां आपको बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए निवेश के तमाम ऑप्शंस मिल जाएंगे. साथी मिलेगा गारंटीड रिटर्न और सरकारी गारंटी. मतलब पैसा बढ़ने की गारंटी और डूबने का कोई खतरा नहीं. 1 जुलाई से सरकार ने पोस्ट ऑफिस की आरडी (Post Office RD) पर ब्याज भी बढ़ाया है.
अब इस स्कीम पर 6.5 के हिसाब से ब्याज मिलेगा, जो अब तक 6.2 के हिसाब से मिल रहा था. पोस्ट ऑफिस में आरडी की स्कीम 5 साल के लिए शुरू की जाती है. आप इसमें 100 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि नई ब्याज दर के साथ पोस्ट ऑफिस में 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपए की आरडी पर कितना मुनाफा मिलेगा?
2000 रुपए की आरडी
अगर आप हर महीने 2000 रुपए की आरडी शुरू करते हैं, तो एक साल में आप कुल 24000 रुपए का निवेश करेंगे. 5 साल में कुल 1,20,000 रुपए निवेश होंगे. इस पर 6.5 के हिसाब से अगर ब्याज की गणना की जाए तो 5 साल में आपको 21,983 रुपए ब्याज के मिलेंगे. इस तरह मैच्योरिटी पर 1,41,983 रुपए मिलेंगे.
3000 रुपए की आरडी
वहीं अगर आप हर महीने 3000 रुपए पोस्ट ऑफिस आरडी में जमा करते हैं तो सालभर में आप 36000 रुपए निवेश करेंगे और 5 सालों में 1,80,000 रुपए का निवेश होगा. ब्याज के तौर पर 5 सालों में 32,972, रुपए मिलेंगे. इस तरह मैच्योरिटी पर कुल 2,12,972 रुपए मिलेंगे.
4000 रुपए की आरडी
पोस्ट ऑफिस आरडी में हर महीने 4000 रुपए जमा करने पर आप सालभर में 48000 रुपए का निवेश करेंगे. इस तरह 5 सालों में कुल 2,40,000 रुपए का निवेश होगा. 43,968 रुपए इस पर ब्याज मिलेगा. निवेशित रकम और ब्याज को मिलाकर मैच्योरिटी पर आपको 2,83,968 रुपए मिलेंगे.
5000 रुपए की आरडी
अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी मंथली 5000 रुपए की शुरू करा रहे हैं, तो सालाना 60000 रुपए का निवेश करेंगें. 5 सालों में आप कुल 3,00000 रुपए निवेश करेंगे. 5 साल बाद आपको ब्याज के तौर 54, 954 रुपए मिलेंगे. इस तरह 5 साल बाद कुल जमा और ब्याज को जोड़कर 3,54,954 रुपए वापस मिलेंगे.