business idea : इन पौधों से शुरु करें ये बिजनेस, हर महीने होगा तगड़ा इजाफा

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली: भारत का चंदन दुनियाभर में फेमस है. इसकी बढ़ती मांग इसे हर दिन और महंगा करती जा रही है. मांग को पूरा करना किसानों के लिये चुनौतीपूर्ण हो गया है.
इसलिए अब चंदन के पेड़ उगाने के लिए सरकार लोगों को प्रोत्साहित कर रही है. चंदन का इस्तेमाल महंगे परफ्यूम व पूजा-पाठ के कामों में किया जाता है.
ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर, इसके आगे मुकेश अंबानी का एंटीलिया भी पड़ जाता हैं फीका
चंदन का इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाओं में भी किया जाता है. पहले इसकी खेती केवल दक्षिण भारत में होती थी लेकिन अब उत्तर में भी इसके मुनाफे को देखते हुए किसानों का रुझान इसकी ओर बढ़ा है.
चंदन की खेती कर आप भी करोड़पति बन सकते हैं. हालांकि, इसके लिए थोड़ा सब्र जरूर रखना होता है. यह एक लंबी अवधि के निवेश के रूप में देखा जा सकता है.
इसमें निवेश बहुत कम है. इसमें सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट समय की है. अगर आप लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखकर इसके पौधे लगाते हैं तो निश्चित है कि आप करोड़पति बन सकते हैं.
चंदन की खेती में समय
अगर आप जैविक तरीके से चंदन उगाते हैं तो आपको 10-15 साल में काटने लायक लकड़ी मिल जाएगी. वहीं, अगर परंपरागत रूप से चंदन के पेड़ उगाए जाते हैं तो इसमें 20-25 साल का समय लग सकता है.
चंदन की लकड़ी 2 तरह की होती है, लाल और सफेद/पीला. लाल चंदन दक्षिण भारत और सफेद उत्तर भारत में उगाई जाती है. इसके लिए ज्यादा नमी नहीं चाहिए होती है.
ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर, इसके आगे मुकेश अंबानी का एंटीलिया भी पड़ जाता हैं फीका
चंदन के पेड़ के साथ 3-4 फीट की दूरी पर कोई दूसरा पेड़ भी लगा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि चंदन दूसरे पेड़ों से ही अपना पोषण खींचता है. चंदन के पेड़ के आसपास प्रदूषण नहीं होना चाहिए वरना उसकी ग्रोथ रुक जाती है.
लागत और कमाई
चंदन के पेड़ को जितनी बड़ी जगह में लगाया जाएगा मुनाफा भी उतना ही होगा. हम यहां 1 हेक्टेयर के हिसाब से मुनाफे और लागत की बात करते हैं. 2-2.5 साल का चंदन का एक पौधा 150-200 रुपये में मिल जाएगा.
आप 1 हेक्टेयर में 600 पेड़ लगा सकते हैं. 10-15 साल में पेड़ लकड़ी देने योग्य हो जाएगा. इसका एक-एक पेड़ 2-5 लाख रुपये तक बिकता है.
अगर 2 लाख रुपये भी मानकर चला जाए तो 600 पेड़ से आपको 12 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. अगर पेड़ 5 लाख रुपये में बिका तो कमाई 30 करोड़ रुपये हो जाएगी. कोई भी म्यूचुअल फंड या एफडी इतना रिटर्न नहीं दे सकती.
चंदन की खेती के लिए मदद
एक समय पर चंदन की खेती प्रतिबंधित थी. अब सरकार इसकी अनुमति भी देती है और उसके साथ 28-30 हजार रुपये का अनुदान भी मुहैया कराती है.
ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर, इसके आगे मुकेश अंबानी का एंटीलिया भी पड़ जाता हैं फीका
हालांकि, ये चंदन किसानों को वापस सरकार को ही बेचना होता है. कई बार इसी वजह से किसान इसे उगाने से पीछे हट जाते हैं.
चंदन के पेड़ को आप खुद से नहीं काट सकते या उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते. इसके लिए वन विभाग को सूचना देनी होती है. विभाग के अधिकारी आकर आपसे चंदन के पेड़ खरीदते हैं और काट कर ले जाते हैं.