Business Idea : मोबाइल कंपनियों से कमा सकते है हर महीने 60 हजार रुपये, जानिए कैसे

दरअसल, मोबाइल कंपनियां अपने यूजर्स को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अक्सर मोबाइल टावर लगाती ही रहती हैं. मोबाइल कंपनिया लोगों से उनकी खाली जमीन किराए पर लेती हैं और उस पर टावर लगाती हैं.
इसके लिए वो जमीन के मालिक को महीने में 50 से 60 हजार रुपये तक भुगतान करती हैं. मोबाइल टावर लगवाने के लिए आपको सीधे मोबाइल कंपनियों या टावर ऑपरेटर से बात करनी होगी.
मोबाइल टावर(Mobile Tower) लगवाने के लिए आपके पास 2000 से 2500 वर्गफुट की जमीन होनी चाहिए. जबकि, छत के लिए लगभग 500 वर्ग फुट जगह की जरूरत पड़ती है.
जमीन की साइज उसके लोकेशन पर निर्भर करता है कि वो जमीन शहरी क्षेत्र में है या ग्रामीण क्षेत्र में है. साथ ही आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना होगा
ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर, इसके आगे मुकेश अंबानी का एंटीलिया भी पड़ जाता हैं फीका
कि आपकी जमीन किसी हॉस्पिटल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हो और किसी भी घनी आबादी वाले क्षेत्र में ना हो. अब आप मोबाइल कंपनियों में आवेदन कर सकते हैं.
इसके बाद मोबाइल टावर इंस्टॉलेशन कंपनी आपकी जमीन का जांच -पड़ताल करेगीं. अगर कंपनी को सब ठीक लगा तो कंपनी आपसे एक एग्रीमेंट साइन करवाएगी. जिसमें कंपनी से जुड़े नियम व शर्ते लिखें होगें. साथ ही आपको उस जमीन का कितनी किराया दिया जाएगा ये भी लिखा होगा.
आपके घर की मजबूती चेक करने के लिए एक स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट बनवाया जाएगा. इसके बाद इस रिपोर्ट के आधार पर ही आपके छत पर टावर लगवाया जाएगा.
अगर आपका घर या जमीन दो लोगों के नाम पर है तो आपको नो ऑब्जेक्शन पत्र लेना होगा. ताकि बाद में कोई विवाद ना हो.
आपको अपने म्युनिसिपेलिटी (Municipalite) (नगर पालिका) से भी नो ऑब्जेक्शन पत्र लेना होगा. इसके अलावा आपके और कंपनी के बीच बांड पेपर एग्रीमेंट भी होगा. जिसमें नियम व शर्तें लिखा होगा.
ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर, इसके आगे मुकेश अंबानी का एंटीलिया भी पड़ जाता हैं फीका
सभी कंपनियां टावर लगवाने के अलग- अलग पैसे देती हैं. आप एक बड़े शहर में हैं और वो एक पॉश इलाका है तो आपको लाख रुपये भी मिल सकते है और अगर छोटे शहर में हैं तो 15000 से 60000 रुपये मिल सकते है.