Business Plan : 5 हजार रुपये में शुरु करें ये बिजनेस, हर महीने होगा तगड़ा इजाफा

यदि आप भी खेती करके एक बेहतर कमाई करना चाहते है तो फिर आज हम आपको एक बिजनेस आइडिया दे रहे है ये आइडिया है मशरूम की खेती का.
ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर, इसके आगे मुकेश अंबानी का एंटीलिया भी पड़ जाता हैं फीका
इसे आप घर की चार दीवारी में भी कर सकते है. इसकी खेती करने के लिए आपको ट्रेनिंग की भी जरूरत होगी. आप इसकी खेती को 5 हजार रूपये लगा कर भी शुरू कर सकते है.
पिछले कुछ वर्षो में मशरूम की मांग बहुत अधिक बढ़ी है. जिस वजह से मशरूम की खेती का बिजनेस आपके लिए एक फायदे वाला बिजनेस हो सकता है.
कैसे करें मशरूम की खेती
इसकी खेती अक्टूबर से मार्च के बीच की जाती है. खाद बनाने के लिए गेहूं या चावल के भूसे को कुछ केमिकल्स के साथ मिलाकर कंपोस्ट खाद तैयार किया जाता है.
इस खाद को तैयार होने में लगभग 1 महीने का व्यक्त लगता है. इसके बाद किसी सक्त जगह पर 6-7 इंच मोटी परत बिछा कर उसमे मशरूम के बीज लगाए जाते है,
ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर, इसके आगे मुकेश अंबानी का एंटीलिया भी पड़ जाता हैं फीका
जिसे स्पॉनिंग भी कहते हैं. बीज को कंपोस्ट से ढक दिया जाता है. लगभग 50 दिनों के बाद मशरूम काट कर बेचने लायक हो जाती है. मशरूम की खेती खुले में नही होती इसकी खेती आप एक कमरे में भी कर सकते है.
आप ट्रैनिंग भी ले सकते है इसकी
लगभग सभी कृषि रिसर्च सेंटरों और एकग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में मशरूम की खेती की ट्रेनिंग दी जाती है. यदि आप इसकी खेती को एक बड़े स्तर में करना चाहते है
तो ये बेहतर होगा कि आप इसकी ट्रेनिंग ले सकते हो. इसकी खेती के लिए जगह कि बात करें तो प्रति वर्ग मीटर में 10 केजी मशरूम आराम से पैदा किया जा सकता है.
इसकी खेती से मुनाफे की बात करें तो मशरूम की खेती एक बेहतर मुनाफे वाला बिजनेस है आप इस बिजनेस से आपकी लागत का 10 गुना तक मुनाफा कमा सकते है.
ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर, इसके आगे मुकेश अंबानी का एंटीलिया भी पड़ जाता हैं फीका
आप इसको आप पास के सब्जी मंडी या होटल्स में बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है. इसे ऑनलाइन सब्जी सेल करने वाली वेबसाइट के माध्यम से भी बेचा जा सकता है.