खाली पड़ी लाइब्रेरी को देख कपल करने लगा रोमांस, CCTV में कैद हुई ये हरकत

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली लाइब्रेरी यानी किताबों का घर. एक ऐसी जगह जहां हर तरह सिर्फ ज्ञान का ही भंडार है. लोग लाइब्रेरी में शांति से पढ़ाई करने जाते हैं.
हर तरह सिर्फ किताबें और उसपर एक दम सन्नाटा. दुनिया में कई लाइब्रेरी अपने किताबों के कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं. लेकिन हाल ही में चीन का एक लाइब्रेरी अजीबोगरीब कारण से चर्चा में आ गया.
इस लाइब्रेरी में एक कपल पढ़ने की जगह रोमांस करने चला गया. स्टूडेंट्स के इस जोड़े को हाल ही में चीन के एक लाइब्रेरी में रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर, इसके आगे मुकेश अंबानी का एंटीलिया भी पड़ जाता हैं फीका
इन्होने अपने रोमांस के लिए एक बुकस्टोर के पब्लिक स्टडी स्पेस को चुना. हर दिन इस बुकस्टोर में सैंकड़ों स्टूडेंट्स पढ़ाई करने आते हैं.
लेकिन इस बार इन दोनों ने यहां किताब की जगह प्रेम ग्रंथ पढ़ने का फैसला किया. वैसे तो चीन में इन दिनों एक्साम्स का दौर चल रहा है लेकिन इन दोनों ने पढ़ाई की जगह रोमांस करने का फैसला किया.
आसपास थे कई स्टूडेंट्स
Sydney Today में छपी खबर के मुताबिक़, इस बुकस्टोर में कई बच्चे हर दिन पढ़ाई करने आते हैं. इनके स्टडी स्पेस में कई किताबें हैं, जहां बच्चे ज्ञान बढ़ाने आते हैं.
ये स्टडी स्पेस दो तले में बंटा हुआ है. कपल ने ऊपर का तला चुना. इसमें आगे-पीछे से एक-एक टेबल को पार्टीशन कर दिया गया है. लेकिन बगल से ये बिलकुल खुला हुआ है.
बस यही से इनकी हरकत दुनिया के सामने एक्सपोज हो गई. सबसे हैरानी की बात ये है कि जब कपल रोमांस कर रहा था, तब इनके आसपास कई और स्टूडेंट्स भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर, इसके आगे मुकेश अंबानी का एंटीलिया भी पड़ जाता हैं फीका
लोगों को आया गुस्सा
चीनी सोशल मीडिया पर इसका वीडियो ही जारी कर दिया गया. फुटेज स्टोर के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ. इसमें लड़की ने खुद को कवर करने के लिए हाथ में किताब पकड़ ली थी.
जबकि वो पढ़ाई की जगह रोमांस कर रही थी. वीडियो देखने के बाद लोगों ने दोनों को जमकर फटकारा. आज के युवा कहां जा रहे हैं,
इसको लेकर भी कई लोगों ने चिंता व्यक्त की. कई लोगों ने इनके पेरेंट्स तक इस वीडियो को पहुंचा देने का सुझाव दिया. तब जाकर शायद इन्हें होश आएगा.