Dance Video Viral: महफिल में मचाया हंगामा डॉली और आरसी के डांस को देख कर लोग हुए बावले

Old Coins Bazaar, Haryana News- नई दिल्ली: बीते सालों में हरियाणवी डांसर्स (Haryanvi Dancer) ने पूरे देश में नाम कमाया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) देश भर में खूब जमकर पॉपुलर हुआ यहां तक की बॉलीवुड और बिग बॉस का हिस्सा भी बन चुकी हैं।
वहीं अब सपना चौधरी के बाद और भी कई हरियाणवी डांसर नाम कमा रही हैं। कुछ ऐसे ही नाम हैं डॉली शर्मा (Dolly Sharma) और आर।सी। उपाध्याय (RC Upadhyay) के जो इन दिनों हरियाणवी डांस में काफी हिट चल रही हैं। इन दोनों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
आर। सी। संग डॉली ने स्टेज पर दिखाए हुस्न के जलवे
बीते सालों से आर।सी। उपाध्याय (RC Upadhyay) के स्टेज शोज काफी पॉपुलर हो रहे हैं। लोगों की नजरें इनके हर डांस मूव्स पर टिक जाती हैं।
ऐसा ही तड़कते-भड़कते डांस मूव्स वाला एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है जिसमें आर।सी। उपाध्याय और डॉली शर्मा अपना जलवा बिखेर रही हैं। देखिए ये वीडियो।।।
फैंस डांस से इंप्रेस होकर पैसे की करने लगे बारिश
इस वीडियो में आर।सी। उपाध्याय (RC Upadhyay) और डॉली शर्मा (Dolly Sharma) ने मिलकर धुआंधार डांस किया है और वीडियो खूब तहलका मचा रहा है। जिसमें हम देख सकते हैं
आर।सी। उपाध्याय और डॉली शर्मा का अंदाज देख लोग स्टेज पर आकर पैसे लुटा रहे हैं। ये हाल बता रहा है कि ये दोनों मिलकर लोगों का दिल जीतने में कितनी कामयाब हैं। कई लोग तो उनके साथ खड़े होकर ठुमके लगाने के लिए मजबूर हो गए हैं।