Old Coins Bazaar

Dance Video Viral: RC Upadhyay ने माफ करना राणा जी सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, फैंस बोले...

आर सी उपाध्याय अपने डास से फैंन्स का दिल जीत लेती है. इनका सोशल मीडिया पर एक डांस वायरल हो रहा है जिसको काफी पंसंद किया जा रहा है. राणा जी मुझे माफ करना सॉन्ग पर आरसी उपाध्याय जमकर डांस कर रही है. इनका डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
 | 
<iframe width="640" height="360" src="https://www.youtube.com/embed/JUU_trkBlTg" title="" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen></iframe>

Old Coin Bazaar, Digital Desk, Delhi: हरियाणवी डांसर आर.सी उपाध्याय (RC Upadhyay) आए दिन अपने डांस मूव्स से लाखों लोगों का दिल धड़का देती हैं। 

आर.सी उपाध्याय जब भी स्टेज पर आती हैं, तब-तब वो अपनी कातिल अदाओं से लोगों के दिलों को घायल करती हैं। वहीं अब आर.सी उपाध्याय का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बॉलीवुड के एक गाने पर धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं।

वीडियो में उन्होंने सूट पहना है और वो स्टेजतोड़ डांस कर रही हैं। आप देख सकते हैं कि वो ‘मुझको राणा जी माफ’ (Mujhko Rana Ji Maaf Karna) करना गाने पर कातिल अदाओं के तीर चला रही है

जिसे बार-बार देखने का मन कर रहा है। इस गाने के वीडियो को (SK Music Official) ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है जिसे अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं।

आर.सी उपाध्याय का ये वीडियो अब यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है। आर सी उपाध्याय की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है और उनका डांस देखने के लिए हमेशा ही लोगों की भीड़ उमड़ती हैं । यही वजह है कि उनके वीडियोज आते ही सोशल मीडिया पर आग लगा देते हैं।