Old Coins Bazaar

DDA लेकर आया है शानदार स्कीम स्कीम, सिर्फ 50,000 रुपये देकर घर खरीदने का बड़ा मौका, ऐसे करें बुकिंग

DDA : अगर आपका दिल्ली में घर खरीदने का सपना है तो यह सपना अब पूरा होने वाला है क्योंकि मोदी सरकार के द्वारा डीडीए स्कीम के तहत लोगों को कम कीमत में घर उपलब्ध करवाए जाएंगे चलिए जानते हैं इस खबर को विस्तार से.....
 | 
DDA लेकर आया है शानदार स्कीम स्कीम, सिर्फ 50,000 रुपये देकर घर खरीदने का बड़ा मौका

Old Coins Bazaar, Digital Desk Delhi  हर किसी की ताबत होकी है कि उसका खुद का घर हो और वह अपने परिवार के साथ में उसी घर में खुशी से जीवन जिए। लेकिन दिल्ली जैसे बड़ें शहर में इस चाहत को पूरा करना इतना आसान नही है।

राजधानी में खुद का घर खरीदना बहुत की कठिन काम है। इसकी सबसे अहम वजह दिल्ली का रियल एस्टेट (Delhi Real Estate) का महंगा होना। बहराल अगर आर दिल्ली में घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं l

तो इस समय आपके पास अच्छा अवसर है। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए आपके पास काफी कम कीमत में घर खरदीने का मौका है। अब विचार कर रहे होंगे कि ये कैसे संभव हैं तो इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

इस योजना के तहत कम कीमत में ले सकते हैं घर

आपको बता दें दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 1 जुलाई 2023 को पहले आओ, पहले पाओ के लिए आधार पर एक शानदार हाउसिंग स्कीम को शुरु किया था।

जिसके तहत दिल्ली में अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग कैटेगरी के 5500 फ्लैट मौजूद हैं। DDA स्कीम के अनुसारस पीएम नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के मुताबिक लोगों के लिए ये स्कीम पेश की गई है। जिसका उद्देश्य लोगों को कम कीमत में घर देना है।

यहां पर मिल सकते हैं नए फ्लैट

DDA ने शहरी निकाय की ऑनलाइन पहले आओ पहले पाओ आवास स्कीम के चौथे चरण की शुरुआत को परमीशन दे दी थी। इसमें टोकन रकम देकर पसंदीदा एरिया में फ्लैट बुक करने की सहुलियत दी जा रही है।

DDA के द्वारा नरेला, सिरसपुर, रोहिणी, लोकनायक पुरम में 1BHK फ्लैट, द्वारका और नरेला में 2BHK फ्लैट और जसोला में 3BHK के फ्लैट पेश किए जा रहे हैं।

काफी कम कीमत में मिल रहे फ्लैट

जानकारी के अनुसाप, DDA के द्वारा सिर्फ 10 लाख रुपये से कम में भी घर पेश कराया जा रहा है। नरेला में 1 BHK फ्लैट की कीमत 9.89 लाख रुपये और लोकनायरपुरम में 1 BHK फ्लैट की कीमत 26.98 लाख रुपये के बीच में है।

वहीं 3BHK फ्लैट की कीमत 2.08 से 2.18 करोड़ रुपये है। नरेला में 2 BHK की कीमत 1 करोड़ रुपये और द्वारका में 1.23 करोड़ से लेकर 1.33 करोड़ रुपये है।

50,000 रुपये में होगी बुकिंग

जानकारी के मुताबिक फ्लैटों को बुक करने के लिए रजिस्ट्रेशन पेश किया गया है जो कि 10 जुलाई दोपहर में किया जा सकेगा। DDA की इस स्कीम में आप सिर्फ 50,000 रुपये देकर शानदार फ्लैट खरीद सकते हैं।