Old Coins Bazaar

Delhi Metro: अब दिल्ली मेट्रो सफर करना और भी आसान, Paytm QR कोड से भी मिलेगा टिकट जानें कैसे

Delhi Metro: मेट्रो दिल्ली के लिये किसी वरदान से कम नहीं है, अब दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों के लिए नई सेवा शुरू की है, जिसमें अब आप Paytm QR कोड से भी टिकट ले सकते है। जाने पूरी खबर विस्तार से...
 | 
 Delhi Metro: अब दिल्ली मेट्रो सफर करना और भी आसान, Paytm QR कोड से भी मिलेगा टिकट जानें कैसे

Old Coins Bazaar, Haryana News: दिल्ली मेट्रो ने अपनी सभी लाइन पर 'पेटीएम ऐप' के माध्यम से QR कोड-आधारित टिकट की सुविधा शुरू की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने सभी मेट्रो लाइन के लिए विस्तारित इस नवोन्मेषी सेवा की शुरुआत की। पहले यह सुविधा केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ही उपलब्ध थी। 

पेटीएम पर भी मिलेगा मेट्रो ट्रेन टिकट

Delhi Metro की इस नयी सुविधा के साथ, यात्री अब 'दिल्ली मेट्रो' अनुभाग के तहत पेटीएम ऐप पर यात्रा के दिन प्रवेश और गंतव्य स्टेशन दर्ज करके मोबाइल क्यूआर टिकट प्राप्त कर सकते हैं। पैसेंजर्स प्रवेश और निकास दोनों स्टेशनों पर स्वचालित किराया संग्रह (एएफसी) गेट के क्यूआर कोड स्कैनर के सामने अपने स्मार्टफोन में मौजूद टिकट को रख सकते हैं। 

WhatsApp से भी बुक कर सकते हैं टिकट
1. अपने फोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट में DMRC का ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर 9650855800 जोड़ें।
2. इसके अलावा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के सभी स्टेशनों के ग्राहक सेवा/टिकट काउंटरों पर मौजूद चैटबॉट क्यूआर कोड को सीधे स्कैन करके।
3. इसके बाद WhatsApp में 9650855800 पर "Hi" भेजें। 
4. अपने मनपसंदद भाषा का चयन करें।
5. इसके बाद तय ऑप्शन के बाद टिकट खरीदें।
6. टिकट बुक करने के लिए सोर्स और डेस्टिनेशन।
7. खरीदे जाने वाले टिकटों की संख्या को सेलेक्ट करें।
8. पैसेंजर्स अपने मे टिकट के लिए क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या UPI का भी इस्तेमाल कर सकते है।
9. WhatsApp चैट में सीधे एक QR कोड टिकट प्राप्त करें।

 इस नई सुविधा से यात्री अपनी यात्रा के दिन ‘मेट्रो’ सेक्शन के तहत पेटीएम ऐप पर बड़ी आसानी से अपने शुरुआती और अंतिम स्टेशन को डालकर मोबाइल क्यूआर टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

यात्रा के समय यात्री स्टेशनों के स्वचालित किराया संग्रह (एएफसी) गेट के क्यूआर कोड स्कैनर के सामने बस अपना स्मार्टफोन दिखाकर प्रवेश और निकास कर सकते हैं। पहले यह सुविधा केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ही उपलब्ध थी।

इस बारे में डॉ। विकास कुमार का कहना है, ‘पेटीएम के माध्यम से दिल्ली मेट्रो के सभी कॉरिडोर के लिए इस क्यूआर-आधारित टिकटिंग की शुरूआत से राष्ट्रीय राजधानी में लाखों मेट्रो यात्रियों को बेहतर और निर्बाध आवाजाही की सुविधा मिलेगी।

हाल के दिनों में, हमने ‘डिजिटल इंडिया’ पहल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए डिजिटल टिकटिंग की सुविधा के लिए कई उपाय किए हैं, जिसका उद्देश्य सरकारी सेवाओं को बेहतर ऑनलाइन ढांचे और समावेशिता के साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से उपलब्ध कराना है।’