Old Coins Bazaar

Delhi Rain Today: झमाझम बारिश से दिल्लीवालों को मिली गर्मी से राहत, अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम

राजधानी दिल्ली में बारिश के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है. दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश हुई जिससे तापमान में कमी हुई है. राजधानी में बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा है.
 | 
 झमाझम बारिश से दिल्लीवालों को मिली गर्मी से राहत

Old Coin Bazaar, Digital Desk, Delhi: दिल्ली-एनसीआर में देश के तमाम राज्यों में मानसून ने दस्तक दे चुका है. वहीं इसके असर से अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है. राजधानी दिल्ली में भी कई दिनों से बारिश का दौर जारी है.

वहीं गुरुवार और आज यानी शुक्रवार सुबह हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने बताया था कि आज भारी बारिश की संभावना कम है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिन में बारिश की कमी से तापमान थोड़ा सा बढ़ सकता है. वहीं पांच जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की उम्मीद नहीं है. हालांकि बीच में थोड़ी बूंदाबादी के आसार जरुर हैं. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी देर रात से रुक रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है.

दिल्ली का तापमान

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक 17.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी, जबकि शाम तक यह आंकड़ा 3.6 एमएम रहा.

दिल्ली के कई इलाकों में बारिश

वहीं आज के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आज (शुक्रवार) आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन भारी बारिश नहीं होगी. हालांकि दिन में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. बता दें कि सुबह-सुबह राजधानी के कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की गई है.

मौसम में बदलाव की उम्मीद नहीं

वहीं आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. आईएमडी के मुताबिक मौसम में पांच जुलाई तक बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. तापमान भी एक जैसा ही रहेगा, बहुत घटने बढ़ने की उम्मीद नहीं है.

प्रदूषण में बढ़त

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार गुरुवार को दिल्ली के प्रदूषण स्तर में बढ़त दर्ज की गई है. बता दें कि बुधवार को एक्यूआई 89 था जो 101 पर पहुंच गया है.

बारिश से जलभराव

राजधानी में बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा बकरीद पर मस्जिदों में नमाज के लिए आने-जाने वालों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.