Delhi to Mumbai Flights: हवाई सफर हुआ सस्ता, दिल्ली से मुंबई के लिए फ्लाइट का बस लगेगा इतना किराया

Old Coin Bazaar, Digital Desk, Delhi: अगर आप मुंबई जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दिल्ली से मुंबई जाने के लिए हवाई किराये में भारी गिरावट देखी गई है.
इसके अलावा कई डोमेस्टिक फ्लाइट्स का किराया भी कम हुआ है. ऐसे में उनलोगों के लिए ये राहत भरी खबर है जो फ्लाइट्स से सफर करते हैं. गर्मियों के मौसम जहां छुट्टियों के चलते किराये में तेजी होती है वहीं पिछले एक महीने में डोमेस्टिक किराये में गिरावट दर्ज की गई है.
सबसे ज्यादा गिरावट दिल्ली से मुंबई रूट की फ्लाइट्स पर हुई है. इस रूट पर 24 घंटे पहले फ्लाइट टिकट की कीमत आधे से भी कम दाम पर आ गई है. जहां 24 घंटे पहले टिकट के लिए 14 हजार रुपये लगते थे वहीं अब महज 4500 रुपये दिल्ली से मुंबई का टिकट बुक हो रहा है.
इतना कम हो गया किराया
दिल्ली से मुंबई के लिए आमतौर पर जो किराया 14 से 19 हजार रुपये होता था, वो घटकर आधे से भी कम हो गया है. 24 घंटे पहले दिल्ली से मुंबई के लिए जाने के लिए अब लोगों को महज 4500 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं.
ऐसा नहीं है कि फ्लाइट डिमांड कम हो गई है. रोजाना फ्लाइट से 4 लाख यात्री सफर कर रहे हैं. दिल्ली मुंबई के अलावा अन्य जगहों के भी किराए में गिरावट देखी गई है.
गो फर्स्ट के बंद होने के बाद बढ़ गए थे दाम
मई में गो फर्स्ट के बैंकरप्ट होने के बाद से हवाई टिकटों के रेट में इजाफा हुआ था. हालांकि, कंपनी ने अपनी उड़ानों को दोबारा शुरू करने के लिए DGCA को रिवाइवल प्लान भेज दिया है. अप्रूवल मिलने के बाद कंपनी अपनी उड़ानों को फिर से शुरू कर सकती है.