Old Coins Bazaar

Dirty Trains in India: इस ट्रैन का भूलकर भी न लें टिकट

Dirty Trains in India: भारत में इस ट्रेन का टिकट भूल कर भी न करे बुक, नहीं तो गंदगी में रहना पड़ सकता है, आइए जानते हैं इस ट्रेन के बारे में
 | 
इस ट्रैन का भूलकर भी न लें टिकट

Old Coins Bazaar, New Delhi: पिछले कुछ सालों में आपको रेलवे की सुविधाओं में कई बदलाव देखने को मिले होंगे। लेकिन गंदगी के मामले में आज भी भारतीय रेलवे (Indian Railways) सबसे आगे हैं। राजधानी एक्सप्रेस से लेकर गरीब रथ तक ट्रेनों में फैली गंदगी ने यात्रियों को परेशान करके रख दिया है।

सफर करने वाले लोग तो ऐप से लेकर भारतीय रेलवे (Indian Railways) के ट्विटर पेज पर शिकायत ही करते रहते हैं। आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी ट्रेनों के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें रेलवे की गंदगी को लेकर काफी ज्यादा शिकायतें सुनने को मिलती रहती हैं।

इस ट्रेन में न करें सफर

रेल मदद ऐप पर शिकायत के अनुसार गंदगी के मामले में पहले नंबर पर सहरसा-अमृतसर के लिए जाने वाली गरीब रथ ट्रेन है। ये ट्रेन पंजाब के अमृतसर से बिहार के सहरसा जिले तक के लिए जाती है।

कोच से लेकर टॉयलेट की गंदगी 

पंजाब के अमृतसर से बिहार के सहरसा जिले तक जाने वाली ट्रेन दोनों तरफ से पूरी भरी रहती है। इस ट्रेन में गंदगी को लेकर 81 शिकायतें मिल चुकी हैं। लोगों ने कोच से लेकर सिंक और टॉयलेट केबिन तक गंदगी के बारे में खूब शिकायत की हैं।

इन ट्रेनों में भी है गंदगी

इसके बाद जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन (67 शिकायतें) आती है, फिर माता वैष्णो देवी-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन (64), बांद्रा-श्री माता वैष्णो देवी स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन (61) और फिरोजपुर- अगरतला त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन में 57 शिकायतें बताई गई है। इनमें गंदगी और सफाई न होने की शिकायतें मिली हैं।