भूलकर भी बिना हेडफोन के ना देखे ये 5 हॉट वेब सीरीज, बोल्ड सीन्स देख छूट जाएगा आपका पसीना

Old Coins Bazaar, New Delhi : कोरोना के पहले भी वेब सीरीज और ऑनलाइन, OTT, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स चलते थे. लेकिन कोरोना के बाद से दर्शकों की पसंद बदल चुकी है. अब दर्शक भीड़भाड़ से हर हाल में बचना चाहता है. उसपर से वेब सीरीज और ऑनलाइन, OTT, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स दर्शकों को एक बहुत बड़ी सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं. दरअसल ज़माना ऑनलाइन होने से दर्शकों को ये सुविधा है कि वो जब चाहे जो चाहे वो आसानी से देखकर अपना मनोरंजन कर सकता है.
OTT या फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज उपलब्ध करवाई है, लेकिन कुछ कंटेंट ऐसे भी होते है जिन्हें फैमिली के साथ किसी भी हालत में नहीं देखा जा सकता है, क्योंकि कन्टेन्ट 18+ होते है.
1. Mirzapur (मिर्जापुर)
एमाज़ॉन की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज का तमगा मिर्जापुर को हासिल है. इस वेब सीरीज का क्रेज़ हर किसी पर छाया हुआ है. इस पूरे वेब सीरीज में भी इंटिमेट सीन जमकर दिये गये है.
2.Made In Heaven (मेड इन हैवन)
एक रोमान्टिक ड्रामा देखने की इच्छा रखते हैं तो फिर मेड इन हैवन देखे. इस पूरी वेब सीरीज में रोमांस के नाम पर जमकर बोल्ड सीन्स फिल्माए गए हैं.
3. Charitraheen (चरित्रहीन)
एमाज़ॉन प्राइम की ही बोल्डेस्ट वेब सीरीज में चरित्रहीन का भी नाम शामिल है. इस पूरी वेब सीरीज में अभिनेत्री ने जमकर बोल्ड सीन्स दिए हैं. वेब सीरीज को देखने वालों के पसीने छूट जाएंगे इतने इंटिमेट सीन इस पूरी सीरीज में है, इसके अलावा इस वेब सीरीज में गाली गलौच भी भरी हुई है.
4. Fore More Shots Please (फॉर मोर शॉट्स प्लीज)
एमाज़ॉन पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेब सीरीज में से एक फॉर मोर शॉट्स प्लीज भी है. इस मशहूर वेब सीरीज के अब तक 2 सीजन दर्शकों के मांग पर रिलीज हो चुके है.
5. Rasbhari (रसभरी)
एमाज़ॉन की सबसे बोल्ड वेब सीरीज में शुमार रसभरी एक 18+ वेब सीरीज है, जिसे भूलकर भी फॅमिली के साथ अगर किसी ने देख लिया तो फिर भगवान ही जाने उसका क्या होगा. इस वेब सीरीज में मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने मुख्य भूमिका निभाई है. पूरी वेब सीरीज मे अभिनेत्री ने जमकर बोल्ड सीन्स दिए हैं.