Duleep Trophy 2023: सूर्यकुमार यादव को वनडे सीरीज में नहीं मिलेगी जगह, इस वजह से किया बाहर

मैच की बात करें, तो वेस्ट जोन के कप्तान प्रियांक पांचाल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. प्रियांक और पृथ्वी शॉ ओपनिंग करने उतरे. दोनों टीम ने टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई.
Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
इस दौरान पृथ्वी का कैच भी छूटा, लेकिन वे बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे. वे 54 गेंद पर 26 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार का शिकार हुए. पृथ्वी ने पारी में 4 चौके लगाए. पांचाल और पृथ्वी ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े. इसके बाद पांचाल भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
सूर्या सिर्फ 7 रन बना सके
सूर्यकुमार यादव को इस अहम मैच में खेलने का मौका, लेकिन वे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. सूर्या 13 गेंद पर 7 रन बनाकर तेज गेंदबाज शिवम मावी का शिकार हुए. उन्होंने एक चौका जड़ा.
वहीं सरफराज खान खाता तक नहीं खोल सके. वे 12 गेंद पर शून्य रन बनाकर शिवम मावी की गेंद पर बोल्ड हो गए. सरफराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चुने जाने पर सेलेक्टर्स पर सवाल उठाए जा रहे थे. लंच तक चेतेश्वर पुजारा 7 और विकेटकीपर हेट पटेल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
32 साल के सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेलने का मौका मिला था, लेकिन वे सिर्फ 8 ही रन बना सके थे. इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया.
वनडे में भी वे अब तक अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं. सूर्या ने वनडे की 21 पारियों में 24 की औसत से 433 रन बनाए हैं. 2 अर्धशतक है. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 46 पारियों में सूर्यकुमार ने 3 शतक और 13 अर्धशतक ठोका है. स्ट्राइक रेट 176 का है. इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह पक्की करने के लिए उन्हें वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.