Old Coins Bazaar

Electricity Bill: मकान मालिक ले रहा है ज्यादा बिजली बिल, ऐसे करें चेक

अगर आप भी कि किराएदार है तो जान ले कि आपके  मीटर  में कोई  गड़बड़ तो नही है. मकान मालिक किराएदार ने लिए सब मीटर लगाते है. आगर आपका भी बिजली का बिल अचानक बढ़ने लगे. जिसे आप ऐसे चेक कर सकते है. 
 | 
Electricity Bill

Old Coin Bazaar, Digital Desk Delhi: देश के ज्यादातर राज्यों में बिजली बहुत महंगी हो गई है. कई राज्यों में 7 से 8 रुपये यूनिट के हिसाब से बिजली का बिल आ रहा है.

ऐसे में अगर आपको अपनी खर्च की हुई बिजली से ज्यादा बिल देना पड़ जाए, तो आपके लिए ये कोड़ में खाज के समान होगी. एक तो बिजली महंगी उपर से आपको खर्च की गई ज्यादा यूनिट से ज्यादा का बिल देना पड़ जाए.

जो कि आपके लिए दोहरी मार के समान होगी. बिजली विभाग के मीटर में कभी कभार ही गड़बड़ी की गुंजाइश रहती है.

लेकिन जब मकान मालिक किराएदार के लिए सब मीटर लगाते हैं, तो उनमें गड़बड़ी की गुंजाइश ज्यादा होती है. क्योंकि ये सब मीटर टेस्टेड नहीं होते. ऐसे में अगर आप किराएदार हैं, तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है.

मेट्रो शहरों में मकान मालिक अपने किरायदार से सब मीटर में आई रीडिग के हिसाब से बिजली का बिल लेते हैं. अगर आपका सब मीटर गड़बड़ है, तो आपको ज्यादा पैसे देने पड़ रहे होंगे. इसी को ध्यान में रखकर हम आपके लिए सब मीटर को चेक करने के कुछ तरीके लेकर आए हैं.

पुराने महीने के बिल से करें कंपेयर-

अगर आपका बिजली का बिल अचानक ज्यादा आता है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके सब मीटर में कुछ गड़बड़ है. ऐसे में आपको अपने हर महीने के बिल को पिछले महीनों में आए बिल से कंपेयर करते रहना चाहिए.

साथ ही ऐसा करते समय आपको अपनी बिजली की खपत के बारे में भी सही जानकारी होनी चाहिए. जैसे सर्दी के मुकाबले गर्मी में बिजली का बिल ज्यादा आता है. इसलिए बीते साल की गर्मी में आए बिल से ही इस बार के बिल को कंपेयर करना चाहिए.

सब मीटर के साथ लगा सकते हैं दूसरा मीटर-

अगर आपको कई महीनों के बिल को कंपेयर करने में कुछ गड़बड़ समझ में आती है, तो आप अपने सब मीटर के पास दूसरा मीटर भी लगा सकते हैं. ऐसी स्थिति में अगर दोनों सब मीटर में समान रीडिंग आती है

तो आपका सब मीटर सही है. लेकिन दोनों मीटर में अलग-अगल रीडिंग आती है, तो आपका पुराने सब मीटर में कुछ खराबी है. ऐसी स्थिति में आपको अपना सब मीटर बलवा लेना चाहिए.