Farming: UP में इन सब्जियों की हो रही है बंपर पैदावार, लंदन और जर्मनी में हो रही है निर्यात

डॉ. रामकुमार राय मुहम्मदाबाद क्षेत्र के जोगा मुसाहिब के रहने वाले हैं. पहले डॉ. रामकुमार राय पारंपरिक विधि से खेती करते थे, जिससे उन्हें कम मुनाफा होता था. ऐसे में उन्होंने वैज्ञानिक विधि से खेती शुरू कर दी. पिछले 7 साल से वे ऑर्गेनिक और मॉर्डन तरीके से सब्जियों की खेती कर रहे हैं. इससे डॉ. रामकुमार राय की बंपर कमाई हो रही है.
अफ्रीकी देशों में सब्जियों को फ्लाइट के द्वारा भेजा जा रहा है
Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
खास बात यह है कि डॉ. रामकुमार राय अपने खेत में लौकी, शिमला मिर्च, फूलगोभी, टमाटर, बिना बीज का खीरा, लाल भिंडी, स्ट्रॉबेरी, पपीता और हरी मिर्च सहित कई तरह की सब्जियां उगा रहे हैं.
इनके खेत में उगाई गईं सब्जियों का निर्यात लंदन और सऊदी अरब में भी होता है. इससे वे लागत के मुकाबले 5 गुना अधिक कमाई कर रहे हैं. उनकी मानें तो ऑस्ट्रिया, जर्मनी, हंगरी, ओमान और कतर में भी गाजीपुर से सब्जियों का एक्पोर्ट होता है. इसके अलावा अफ्रीकी देशों में यहां की सब्जियों को फ्लाइट के द्वारा भेजा जा रहा है.
Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
400 हेक्टेयर में जैविक और आधुनिक विधि से खेती कर रहे हैं
राजकुमार राय को साल 2020- 21 में सब्जियों को निर्यात करने के लिए लाइसेंस मिला था. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सब्जियां बर्बाद हो रही थीं. ऐसे में इसका विदेशों में निर्यात करने का फैसला किया.
ऐसे में उन्होंने लाइसेंस के लिए अप्लाई किया, जिसके बाद एपीडा ने उन्हें लाइसेंस दिया. अब जिले में 615 किसान करीब 400 हेक्टेयर में जैविक और आधुनिक विधि के सब्जियों की खेती कर रहे हैं. इससे गाजीपुर के किसानों को लाखों रुपये का मुनाफा हो रहा है.