Old Coins Bazaar

Bihar के इस जिले की खुलेगी किस्मत, बनेगा 63 किलोमीटर लंबा 4 लेन हाईवे

जानकारी के अनुसार भागलपुर- हंसडीहा फोरलेन का निर्माण दो फेज में होगा. पहले फेज में ढाकामोड़ तक सड़क बनेगी। वहीं, दूसरे फेज में इसका निर्माण ढाकामोड़ से बिहार- झारखंड की सीमा तक कराया जाएगा। इसके बाद झारखंड सरकार द्वारा फोरलेन का निर्माण कराया जाएगा।
 | 
NH-133E

Old Coins Bazaar, New Delhi : भागलपुर को झारखंड व पश्चिम बंगाल से जोड़ने वाले करीब 63 किमी लंबाई में भागलपुर- ढाकामोड़- भलजोर (हंसडीहा) एनएच- 133 ई फोरलेन चौड़ीकरण का निर्माण इसी साल शुरू होगा। इसके लिए बहुत जल्द टेंडर के माध्यम से निर्माण एजेंसी का चयन किया जायेगा। इसकी अनुमानित लागत करीब 980 करोड़ रुपये है। इसके लिए फिलहाल जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।

दो फेज में होगा निर्माण-

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भागलपुर- हंसडीहा फोरलेन का निर्माण दो फेज में होगा. पहले फेज में ढाकामोड़ तक सड़क बनेगी। वहीं, दूसरे फेज में इसका निर्माण ढाकामोड़ से बिहार- झारखंड की सीमा तक कराया जाएगा। इसके बाद झारखंड सरकार द्वारा फोरलेन का निर्माण कराया जाएगा। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई सात मीटर है, लेकिन अब 22 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी।

बांका के अमरपुर में बाइपास का निर्माण-

राज्य में भागलपुर से झारखंड और पश्चिम बंगाल जाने के दौरान बांका में गाड़ियों के आवागमन में सुविधा होगी. इसके लिए बांका के अमरपुर में बाइपास के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. करीब 70 करोड़ की लागत से करीब 10 मीटर चौड़ी टू-लेन पेव्ड शोल्डर सड़क करीब डेढ़ साल में बनेगी.

करीब 7.052 किमी लंबाई में यह बायपास एसएच 25 के कुल्हड़िया माेड़ से शुरू हाे कर एसएच 85 चपरी माेड़, एसएच 85 के दिग्घी पाेखर से एचएच 25 के सिहुड़ी माेड़ तक जायेगी. इस सड़क की चाैड़ाई अभी 3.75 मीटर और 5.50 मीटर है, जिसे बढ़ाकर 10 मीटर किया जाना है।

पटना जिला नौबतपुर-शहर-रामपुर- मझपुरा-दुल्हिन बाजार सड़क का चौड़ीकरण-

पटना जिला के नौबतपुर-शहर-रामपुर- मझपुरा-दुल्हिन बाजार सड़क में करीब 11.48 किमी लंबाई में केन्द्रीय सड़क निधि से चौड़ीकरण होगा. इसकी अनुमानित लागत करीब 49 करोड़ 77 लाख 77 हजार 252 रुपये है. इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर 10 मीटर करने की योजना है।