UP के इन इलाकों में आने वाली है बाढ़, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Old Coins Bazaar, New Delhi यूपी का मौसम लगातार बदल रहा है। शनिवार के मुकाबले आज अधिक बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह से बादल छाए हुए हैं।
मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश होने का अनुमान जारी किया है। 19 जुलाई को अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वहीं 18 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि यूपी के 20 जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा 21 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। दरअसल इस दौरान तेज आंधी के साथ भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।
इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 17 जुलाई को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस अवधि में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना भी है।
जिन जिलों में सोमवार से मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे तक भारी बारिश हो सकती है, उनमें बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिला शामिल हैं।
इसके साथ ही कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में भी तेज बारिश का यलो अलर्ट है। शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास इलाकों में भारी बरसात होने की संभावना है।
आज इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर, झांसी, महोबा में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, संभल, फर्रुखाबाद, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, बदायूं, कासगंज, आगरा, जालौन और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट है।
पश्चिम यूपी पर भी खतरा, फिर बढ़ेगा जलस्तर
हस्तिनापुर के खादर क्षेत्र में शनिवार को गंगा नदी के जलस्तर में कमी आई थी, लेकिन सोमवार को फिर से नदी का जलस्तर बढ़ने की आशंका है। इससे 15 से ज्यादा गांवों पर बाढ़ का खतरा बना हुआ है।
रविवार शाम तक बिजनौर बैराज से एक लाख 31 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज चला, जबकि हरिद्वार गंगा नदी का जलस्तर 70 हजार क्यूसेक से बढ़कर एक लाख 49 हजार क्यूसेक हो गया। इसके अलावा बागपत के अलीपुर बांध को भी ठीक करने का काम जारी है। बांध के टूटने से इलाका जलमग्न हो गया था।