FRP Price: किसानों की बल्ले-बल्ले, अब इस दाम पर बिकेगा गन्ना, रेट में हुआ इतना इजाफा

Old Coin Bazaar, Digital Desk, Delhi: सरकार की ओर से गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. सरकार ने गन्ने के एफआरपी को बढ़ाने के लिए हरी झंडी दे दी है. अब गन्ना किसानों को गन्ने की फसल पर 10 रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा दाम मिलेंगे. गन्ना खरीद का दाम यानी एफआरपी 305 रु/क्विंटल से बढ़कर 315 रु/क्विंटल कर दिया है.
सरकार के इस फैसले से 5 करोड़ से ज्यादा गन्ना किसान और इस पर आश्रित लोगों को फायदा होगा. चीनी मिलों और संबंधित सहायक गतिविधियों में करीब 5 लाख किसान जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों के बीच बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 276 करोड़ रुपये हुए पास
क्या होता है FRP प्राइज-
सवाल उठता है कि गन्ना का एफआरपी दाम क्या होता है? FRP वह न्यूनतम मूल्य है, जिस पर चीनी मिले किसानों से गन्ना खरीदना होता है. कमीशन ऑफ एग्रीकल्चरल कॉस्ट एंड प्राइसेज (सीएसीपी) हर साल अपनी ओर से एफआरपी के लिए सिफारिश करता है.
सीएसीपी गन्ना सहित प्रमुख कृषि उत्पादों की कीमतों के बारे में सरकार को अपनी ओर से सिफारिश भेजती है. इस सिफारिश पर विचार करने के बाद सरकार उसे लागू करती है.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों के बीच बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 276 करोड़ रुपये हुए पास
सरकार गन्ना (नियंत्रण) आदेश, 1966 के तहत एफआरपी तय करती हैं. एफआरपी में बढ़ोतरी से सीधा फायदा किसानों को होता है. किसानों को गन्ना बेचकर ज्यादा दाम मिलते हैं.
2022-23 में क्या थे दाम-इससे पहले सरकार ने अगस्त 2022 में गन्ने के एफआरपी दाम में इजाफा किया था. तब सरकार ने 15 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर इसे 305 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया था. सरकार ने ये फैसला 2022-23 मार्केटिंग ईयर के लिए किया था.