Old Coins Bazaar

Gas Cylinder: यूपी वालों के लिये GOOD News, मिलेगा मुफ्त गैस Cylinder

Ujjwala Yojana: दिवाली पर लोगों को मुफ्त गैस सिलेंडर मिल सकता है, सिलेंडर का पैसा आपके बैंक खाते में जमा होता रहेगा, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
 | 
यूपी वालों के लिये GOOD News, मिलेगा मुफ्त गैस Cylinder 

Old Coins Bazaar, New Delhi:  उत्तर प्रदेश सरकार उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के 1.75 करोड़ लाभार्थियों को दो निशुल्क एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) देने की जगह उनके बैंक खाते में पैसे डालने पर विचार कर रही है। एक सिलेंडर के लिए 914.50 रुपये का भुगतान होगा। पहली किस्त इसी दिवाली खाते में भेजने की योजना है। इसके लिए लाभार्थियों के बैंक एकाउंट को आधार से लिंक कराने की कार्रवाई तेज करने को कहा गया है।

सत्ताधारी दल भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में उज्ज्वला योजना  (Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को दो मुफ्त सिलेंडर (Cylinder) का वादा किया था। ये होली व दिवाली पर दिए जाने हैं।

चुनाव नतीजे आने के बाद दो बार होली व एक बार दिवाली बीत चुकी है। मगर, इस वादे पर अभी अमल का इंतजार है। इधर, तेजी से बढ़ती महंगाई और नजदीक आते लोकसभा चुनाव से पहले सरकार इस वादे पर अमल के फॉर्मूले पर विचार कर रही है।

सूत्रों का कहना है कि सिलेंडर (Cylinder) के खुदरा औसत मूल्य 1144 रुपये में केंद्र सरकार (Central government) से मिलने वाली 230 रुपये की सब्सिडी व बैंक विनिमय दर को घटाकर करीब 914.50 रुपये भुगतान पर सहमति बनी है। सरकार ने तय किया है कि योजना में लाभार्थियों के केवल आधार लिंक बैंक खातों में ही भुगतान किया जाएगा।