Old Coins Bazaar

Ghat Varanasi: सरकार ने काशी को दी एक और बड़ी सौगात, इस घाट पर दी जाएगी ये सुविधाएं

हाल ही में सरकार ने यूपीवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। सरकार ने ऐलान किया है कि काशी के इस घाट की सूरत बदली जाएगी। 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे के दौरान इसकी आधारशिला रखेंगे। इस घाट पर ये सुविधाएं दी जाएगी। आइये जानते है...
 | 
सरकार ने काशी को दी एक और बड़ी सौगात, इस घाट पर दी जाएगी ये सुविधाएं
Old Coin Bazaar, Digital Desk, यूपी  यूपी के वाराणसी का महाश्मशान मणिकर्णिका घाट (Manikarnika Ghat) जल्द ही बदला बदल नजर आएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बाद मोक्ष के इस द्वार को नया रूप देने जा रहे हैं.17.56 करोड़ की लागत से मणिकर्णिका घाट को नया लुक दिया जाएगा.

नए मणिकर्णिका घाट पर वीआईपी के लिए भी खास इंतजाम होंगे. इसका पूरा खाका तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को वाराणसी दौरे के दौरान इसकी आधारशिला रखेंगे.

ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह

उसके बाद इसके निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. इसके लिए सभी विभाग से एनओसी भी मिल गई है. नए मणिकर्णिका घाट की छत पर वीआईपी के बैठने के लिए व्यवस्था होगी.

इसके अलावा यहां रैंप, देखने के लिए एरिया, बैठने की व्यवस्था समेत कई बुनियादी सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाएगा. इसके अलावा मणिकर्णिका घाट पर लकड़ी प्लाजा भी बनाया जाएगा.

इस प्‍लाजा से शव यात्री शवदाह के लिए लकड़ियां खरीद सकेंगे. नए मणिकर्णिका घाट की डिजाइन को हाई फ्लड लेवल को देखते हुए बनाया गया है.

बाढ़ के वक्त भी शवदाह स्थल नहीं डूबेंगे और न ही शव यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी होगी. मणिकर्णिका घाट के निर्माण के समय घाट के आसपास के हेरिटेज स्थलों को भी नया लुक दिया जाएगा.

इसमें चक्र पुष्करणी कुंड, रत्नेश्वर महादेव मंदिर, तारकेश्वर मंदिर और दत्रात्रेय पादुका का भी जीर्णोद्धार होगा. इसके अलावा पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे.

ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह

बता दें कि काशी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट का धार्मिक महत्व भी है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, काशी में मृत्यु के बाद भगवान शिव खुद मरने वाले के कान में तारक मंत्र देते हैं, जिससे उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है.

दुनिया का यह एकमात्र ऐसा श्मशान घाट है, जहां 24 घंटे चिताएं जलती हैं. इसी कारण इसे महाश्मशान कहा जाता है. इस महाश्मशान को देखने के लिए भी लोग दूर दूर से आते हैं.