Gold Price Today: सोने की कीमतों में और गिरावट, जानें आज का भाव

Old Coins Bazaar, New Delhi : लगातार चौथे हफ्ते सोने की कीमतों (Weekly Gold Price) में गिरावट देखने को मिली है. जुलाई के शुरुआती हफ्ते में आई तेजी के बाद से लगातार गोल्ड के भाव (Gold Price) में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का भाव 58,405 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड के रेट 58,891 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुए थे. पिछले महीने से ही गोल्ड की कीमतों (Gold Rate) में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
जुलाई में गोल्ड की कीमतें 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से आंकड़े के करीब पहुंच गई थीं. लेकिन फिर कीमतों में गिरावट आनी शुरू गई और अब ये 59 हजार रुपये के आंकड़े से नीचे आ गई हैं.
इस सप्ताह ऐसा रहा गोल्ड का भाव
IBJA Rates के अनुसार, इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतें 58,874 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की वजह से बाजार क्लोज था. बुधवार को सोने की कीमतें 58,843 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुईं. गुरुवार को सोने का भाव 58,876 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर क्लोज हुआ. शुक्रवार को गोल्ड की कीमतें 58,405 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुईं. पूरे सप्ताह के दौरान सोने के भाव गिरावट दर्झ की गई.
कितना सस्ता हुआ सोना?
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड की कीमतें 58,891 रुपये पर बंद हुई थीं. इस तरह गोल्ड का भाव इस सप्ताह 438 रुपये प्रति ग्राम सस्ता हुआ. इस सप्ताह सोमवार को सोना सबसे महंगा 58,874 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका और सबसे सस्ता शुक्रवार 58,405 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिका.
24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट वाले सोने का दाम 18 अगस्त 2023 को अधिकतम 58,471 रुपये रहा. वहीं, 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 58,237 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है.
सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना होता है. इसके अलावा गहने पर मेकिंग चार्ज देना पड़ता है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है.
इस वजह से गिरा भाव
रेटिंग एजेंसी फिच के अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग को AAA से घटाकर AA+ करने के बाद इंटरनेशल मार्केट में गोल्ड के भाव में नरमी आई है. अप्रैल से जून की तिमाही में भारत में गोल्ड की डिमांड में गिरावट दर्ज की गई.