Old Coins Bazaar

CM मनोहर लाल खट्टर का आया बड़ा बयान, जनता ने चाहा तो फिर सेवा करेंगे, नहीं तो......

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सोमवार को कहा कि जनता ने उनपर विश्वास जताया है। इसलिए जनता की सेवा ही सर्वोपरि है। जनता ने चाहा तो सेवा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे, जनता नहीं चाहेगी तो फिर हम भी सोएंगे तान के।
 | 
Haryana News

Old Coins Bazaar, New Delhi : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सोमवार को कहा कि जनता ने उनपर विश्वास जताया है। इसलिए जनता की सेवा ही सर्वोपरि है। जनता ने जिसे चाहा वही कुर्सी पर बैठे।

एक बार भाजपा की देश में 2 सीटें रह गई थीं, लेकिन जनता ने विश्वास जताया तो साढ़े आठ साल से सेवा कर रहे हैं। जनता ने चाहा तो सेवा कर रहे हैं, जनता नहीं चाहेगी तो फिर हम भी सोएंगे तान के। भाजपा में शामिल होने वालों को समझना होगा कि देश पहले है, बाद में सब है।

अपनी सरकार की जमकर सराहना

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार ने शिक्षा, स्वाभिमान, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन व सुशासन को बढ़ावा दिया है। इसके साथ ही क्राइम, करप्शन व कास्ट बेस्ड पॉलिटिक्स पर करारी चोट की है। इसका सुखद परिणाम मिला है कि आज हरियाणा उद्योगपतियों की पहली पसंद बन गया है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भ्रष्टाचार की इंडस्ट्री चलती थी, जिससे नौकरी, ट्रांसफर व सीएलयू आदि के काम बिना पैसों के नहीं होते थे। सरकार ने भ्रष्टाचार के इस धंधे को बंद किया है, जिसका अब लोग भी समर्थन करते हैं कि योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं।

राहुल पर तंज:

सीएम ने कहा कि जहां-जाते हैं, बंटाधार कर देते हैं। सीएम मनोहर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता बहुत ड्रामा करते हैं। कभी ट्रक पर चढ़ते हैं तो कभी खेतों में जाते हैं। अच्छा है कि वे यहां बार- बार आएं, क्योंकि वे जहां जाते हैं, वहां कांग्रेस का बंटाधार हो जाता हैं।