HDFC-HDFC Bank Merger:एक जुलाई से मर्ज होंगे ये दो बैंक, करोड़ों ग्राहकों के लिए बदल जाएंगे ये नियम

Old Coin Bazaar, Digital Desk, Delhi: मॉर्टगेज पर लोन लेने वाली पेरेंट कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड और देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक ‘एचडीएफसी बैंक’ पहली जुलाई से एक हो जाएंगे.
एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने मंगलवार को दोनों कंपनियों का मर्जर एक जुलाई से प्रभावी होने का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ शेयर बाजार में लिस्टेड एचडीएफसी लिमिटेड के स्टॉक्स की ट्रेडिंग 13 जुलाई के बाद से एचडीएफसी बैंक के नाम से ही होगी.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों के बीच बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 276 करोड़ रुपये हुए पास
दोनों कंपनियों के बोर्ड 30 जून को एक स्पेशल मीटिंग करेंगे जिसमें इस मर्जर से जुड़ी आवश्यक मंजूरियों पर मुहर लगाई जाएगी. इस मर्जर का असर एचडीएफसी लिमिटेड से लोन लेने वालों और एचडीएफसी बैंक दोनों के करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा.
30 जून को एचडीएफसी की आखिरी बोर्ड मीटिंग
दीपक पारेख का कहना है कि 30 जून को एचडीएफसी के बोर्ड की आखिरी मीटिंग होगी. इस मर्जर के लिए अप्रैल में भारतीय रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक को चुनिंदा रेग्यूलेटरी नियमों से राहत प्रदान की थी. ताकि आसानी से दोनों कंपनियों का विलय पूरा हो सके.
अनोखा है ये मर्जर, करोड़ों लोगों पर पड़ेगा असर
एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक का ये मर्जर भारत में अपने तरह का अनोखा विलय है. इस विलय के बाद एचडीएफसी बैंक का मूल्य 168 अरब डॉलर ( लगभग 13.77 लाख करोड़ रुपये) हो जाएगा. इस विलय से एचडीएफसी ग्रुप की इंश्योरेंस कंपनियों और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को छोड़कर भी करोड़ों लोगों पर असर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों के बीच बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 276 करोड़ रुपये हुए पास
इसके बाद एचडीएफसी बैंक का पूंजी आधार बढ़ जाएगा, जिसका फायदा उसके लोन ग्राहकों को कम ब्याज के तौर पर मिल सकता है. एचडीएफसी लिमिटेड देश की सबसे बड़ी होम लोन कंपनियों में से एक है, विलय के बाद इसके ग्राहक भी बैंक के लोन ग्राहक होंगे.
ऐसे होगा दोनों कंपनियों के शेयर्स का बंटवारा
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों के बीच बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 276 करोड़ रुपये हुए पास
विलय के लिए एचडीएफसी लिमिटेड के प्रत्येक 25 शेयर के बदले एचडीएफसी बैंक 42 नए शेयर का आवंटन करेगा. इसका फायदा एचडीएफसी बैंक के करीब 7,40,000 शेयर होल्डर्स को मिलेगा.
एचडीएफसी लिमिटेड की कोशिश है कि वह शेयर की रिकॉर्ड डेट ऐसी तय करे कि दोनों कंपनियों के शेयर होल्डर्स पर कीमत के अंतर का फर्क पड़े.