Old Coins Bazaar

High Court : पुराने जमीन अधिग्रहण कानून पर लागू नहीं होंगे नए कानून के उपबंध

Allahabad High Court : हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुराने जमीन अधिग्रहण कानून और नए कानून को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. जिसमें बताया है कि  नए अधिग्रहण कानून 2013 के उपबंध लागू नहीं होंगे चलिए जानते हैं पूरी जानकारी.
 | 
पुराने जमीन अधिग्रहण कानून पर लागू नहीं होंगे नए कानून के उपबंध

Old Coins Bazaar, Digital Desk UP :  यदि भूमि का अधिग्रहण पुराने कानून के तहत किया गया है तो उसमें नए कानून के प्रावधानों के तहत राहत की मांग नहीं की जा सकती है l

और पुराने कानून के तहत अधिग्रहीत भूमि पर अब तक कब्जा न लिए जाने के आधार को नए अधिग्रहण कानून की धारा 24(2) के अंतर्गत कालातीत (लैप्स) नहीं कराया जा सकता है।

इसके साथ ही हाईकोर्ट ने कहा कि 1979 में अधिगृहीत जमीन के कुछ हिस्से का उपयोग न किए जाने के आधार पर भूमि को मुक्त करने का कोई उपबंध नहीं है। कोर्ट ने याची को भूमि का मुआवजा लेने की अर्जी देने की छूट दी है।

मगर इस आधार पर अधिग्रहीत भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश देने से इंकार कर दिया है कि उस भूमि का न तो कब्जा लिया गया है और न ही याची को मुआवजा मिला है। यह आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी तथा न्यायमूर्ति एसके पचौरी की खंडपीठ ने कलावती व अन्य की याचिका पर दिया है।

सुनवाई न होने पर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

याची का कहना था कि राज्य सरकार ने 1979 में आवास विकास परिषद एक्ट के तहत प्रयागराज के झूंसी कोहना गांव की जमीन झूंसी भूमि विकास एवं गृह स्थान योजना-2 इलाहाबाद के लिए अधिगृहीत की। इसमें शहर पर आबादी के दबाव को कम करने के लिए आवासीय भवन बनाए गए।

सह खातेदार शांती देवी ने उसी समय आपत्ति की थी। सुनवाई न होने पर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने ध्वस्तीकरण पर रोक लगाते हुए याची को भी निर्माण करने से रोक दिया। यह याचिका आठ अगस्त 7 को खारिज हो गई।

अधिग्रहण मुक्त करने की मांग की

कोर्ट ने याची को अथॉरिटी से संपर्क करने की छूट दी। नया अधिग्रहण कानून 2013 लागू होने के बाद याचिका दाखिल कर धारा 24(2) के तहत पुराने अधिग्रहण को मुआवजा न देने व कब्जा न लेने के आधार पर अधिग्रहण मुक्त करने की मांग की। कहा कि अधिग्रहण लैप्स हो चुका है। कोर्ट ने इस तर्क को नहीं माना।