Old Coins Bazaar

Hotel Raid: रईस घर की लड़कियां वॉट्सऐप पर बात करके करती की रात गुजारने का प्लान तय, पुलिस ने पूरे गेम का किया खुलासा

आजकल रईस घर की लड़कियां अपने शौक पुरे करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। ऐसा ही ताजा सामने आए मामले में जहां रईस घर की लड़किया वॉट्सऐप पर बात करके राज गुजारने का प्लान तय करती थी।
 
 | 
Hotel Raid: रईस घर की लड़कियां वॉट्सऐप पर बात करके करती की रात गुजारने का प्लान तय, पुलिस ने पूरे गेम का किया खुलासा

Old Coins Bazaar, दिल्ली, त्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बड़े सेक्स रैकेट खुलासा हुआ है. फोन और वॉट्सऐप पर ग्राहकों से संपर्क कर संचालक लड़कियों की डील करता था. यह रैकेट सूर्या मॉल के एसेन्स स्पा सेंटर में चलाया जा रहा था. यहां से पकड़े गए ग्राहक राजनांदगांव और दुर्ग, भिलाई के रहने वाले हैं. पुलिस ने मौके से कई कंडोम के पैकेट, मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं.

यह भी पढ़िए Affair: 42 साल के चाचा ने 16 साल की भतीजी से रचाई शादी, 10 महीने तक हर रात करता रहा ये काम

दुर्ग पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि स्मृति नगर स्थित सूर्या मॉल के एसेन्स स्पा में देहव्यापार चलाया जा रहा है. इस सूचना पर भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा के नेतृत्व में स्मृति नगर चौकी पुलिस की टीम के साथ एक विशेष टीम तैयार की गई. फिर एक कॉन्स्टेबल को ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा गया. ग्राहक बनकर पहुंचे

यह भी पढ़िए  Wife Affair: काम से घर आया पति तो गैर मर्द की बाहों में मिली पत्नी, आग बबूला होकर पति ने कर दिया ये काम

पुलिस कर्मचारी ने काउंटर पर बैठे संचालक शारिक खान से बातचीत करके लड़की का प्रबंध करने के लिए कहा. संचालक ने लड़की दिखाकर 15 सौ में सौदा किया. वहीं स्पा का संचालक बोगस ग्राहक को एक कमरे में ले गया और साथ में लड़की को भी भेज दिया. थोड़ी देर बाद बोगस ग्राहक बने पुलिस कर्मचारी ने बाहर इंतजार कर रहे पुलिसकर्मियों को इशारा कर उन्हें अंदर बुला लिया.

यह भी पढ़िए Wife Affair: दूधवाले के साथ पत्नी ने शुरू किया अफैयर, पति के मोबाइल पर आ गया दोनों का वीडियो

पुलिस को देखकर भागे लोग
पुलिस की टीम को स्पा में देखकर संचालक और ग्राहक इधर उधर भागने लगे, जिन्हें दौड़ाकर दबोचा गया. पुलिस की टीम जब भीतर घुसी तो कई महिलाएं और पुरुष अंदर के कमरों में आपत्तिजनक अवस्था में मिले. पुलिस ने 8 युवतियों का रेस्क्यू किया. स्पा सेंटर के संचालक शरीक खान के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कारोबार संचालित किया जा रहा था.

वॉट्सऐप पर होता था सौदा
पुलिस के मुताबिक, वॉट्सऐप पर ग्राहकों को लड़कियों की फोटो भेजी जाती थी. फोटो भेजने के बाद ग्राहक लड़कियों को पसंद करता था. सौदा होने के बाद समय लेकर ग्राहक स्पा सेंटर पहुंचता था. देर रात तक स्पा सेंटर में लोगों का आना जाना लगा रहता था. गिरफ्तार दलालों ने पुलिस को बताया कि फोन के जरिए ग्राहकों से बातचीत होती थी. सौदा तय होने के बाद पेटीएम, पे-फोन, गूगल पे सहित अन्य माध्यमों से रुपये मंगवाते थे.