ICC Rankings Kane Williamson: केन विलियमसन ने जो रूट को पछाड़ा, टेस्ट रैंकिंग में बने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज, देखें लिस्ट

केन विलियमसन फिलहाल चोटिल हैं और उन्होंने लगभग चार महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. अगस्त 2021 के बाद यह पहली बार है कि विलियमसन ने नंबर-1 रैंकिंग हासिल की है. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
स्मिथ और विलियमसन के बीच सिर्फ एक अंक का फासला है. टेस्ट की बल्लेबाजी रैंकिग में टॉप-सात में से चार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं. इनमें स्टीव स्मिथ (दूसरे), मार्नस लाबुशेन (तीसरे), ट्रैविस हेड (चौथे) और उस्मान ख्वाजा (सातवें) का नाम शामिल हैं. इंग्लैंड के बल्लेबाजों बेन डकेट (18वें स्थान पर) और बेन स्टोक्स ( 23वें स्थान पर) को भी लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने का फायदा रैकिंग में हुआ है.
Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
ICC टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग:
1. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)- 883 अंक
2. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 882 अंक
3. मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)- 873 अंक
4. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)- 872 अंक
5. जो रूट (इंग्लैंड)- 866 अंक
6. बाबर आजम (पाकिस्तान)- 862 अंक
7. उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)- 847 अंक
8. डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)- 792 अंक
9. दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका)- 780 अंक
10. ऋषभ पंत (भारत)- 758 अंक
आर. अश्विन टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज
टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस दो स्थान की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं. मिचेल स्टार्क भी दो स्थान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुंच गए. इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन को औसत प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है और वह चौथे नंबर पर फिसल गए हैं. भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन फिलहाल नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं. टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा टॉप पर कायम हैं.
Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
एकदिवसीय रैंकिंग में भी कुछ हलचल हुई है. आयरलैंड के युवा खिलाड़ी हैरी टेक्टर बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान ऊपर उठकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स पांच स्थान के फायदे से 35वें और लगातार श्रीलंका के स्टार पथुम निसंका आठ स्थान की छलांग लगाकर 38वें पोजीशन पर आ गए हैं.
ओडीआई गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शीर्ष पर हैं. श्रीलंकाई स्पिनर महेश तीक्ष्णा (21 स्थान ऊपर उठकर 32वें) और स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज क्रिस सोल (39वें स्थान पर) को रैंकिंग में फायदा पहुंचा है.