हरियाणा में खट्टर सरकार ने कुंवारे लोगों के की मौज, हर महीने मिलेगी 2750 रूपए पेंशन

Old Coins Bazaar, Digital Desk Haryana : हरियाणा में अगले साल लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन उससे पहले ही मनोहर लाल सरकार एक्टिव मोड में आ गई है। सीएम ने आज कई बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा है कि हरियाणा में अब कुंवारों के साथ ही विधुर को भी पेंशन दी जाएगी।
उन्हें प्रति महीने 2750 रुपए पेंशन के रूप में दिए जाएंगे। विधुर को भी मिलेगी पेंशन बता दें कि कुछ दिन पहले ही सीएम मनोहर लाल ने 45 से 60 साल के कुंवारों को पेंशन देने का ऐलान किया था।
अब सरकार उन पुरुषों को भी पेंशन देगी, जिनकी पत्नी की मौत हो चुकी है। बशर्ते उनकी आय 3 लाख रुपए या इससे कम होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे लोगों की संख्या का आंकड़ा 5 हजार है,
जिन्हें पेंशन का लाभ मिलेगा। हरियाणा में 71 हजार कुंवारों को मिलेगा पेंशन का लाभ हरियाणा में इसके अलावा 71 हजार ऐसे लोग हैं जिनकी आय 1 लाख 80 हजार तक है और वह 40 से 60 वर्ष की आयु के दायरे में आते हैं l
उन्हें भी पेंशन का लाभ मिलेगा। सरकार को इसके लिए हर महीने 20 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। सालाना इस पेंशन योजना में 240 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार सरकारी खजाने पर पड़ेगा।