Indian Railway: त्योहारों के समय Indian Railway ने दी 10 स्पेशल ट्रेनों की सौगात, जानें रूट और टाइम टेबल

Old Coins Bazaar,Haryana News: त्योहारों पर ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ का दबाव घटाने के लिए स्पेशल ट्रेनें मददगार बनेगी। रेगुलर ट्रेनों के आरक्षण की स्थिति को देखते हुए नवरात्र से लेकर दिवाली-छठ तक दस से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलेगी। मुरादाबाद रुट पर 16 अक्तूबर से इसकी शुरुआत होगी।
एक दिसंबर तक स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। नवरात्र के दूसरे रोज यानी सोमवार से वाराणसी से वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए कटड़ा तक ट्रेनें चलनी की शुरुआत होगी।
यह ट्रेन लगातार चार फेरे लेगी। पर स्पेशल ट्रेनों के लिए बिना देरी के चलाने की रेलवे के चुनौती भी होगी। जम्मू, पंजाब से बिहार और पूर्वांचल के लिए दस जोड़ी ट्रेनों की शुरुआत का टाइम टेबल बनाया गया है। दूर दराज के लिए जाने वाली ट्रेनों के चलने से आम यात्री को राहत मिलेगी। पर रेलवे के लिए इसे निर्धारित शेडयूल के हिसाब से चलाने के लिए मशक्कत करनी होगी।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह के अनुसार 16 से 20 अक्तूबर तक ट्रेन (04609-10) वाराणसी से चलेगी। जबकि वैष्णोदेवी से 18 से 22 अक्तूबर तक चलेगी। इसी तरह जयनगर से आनंद विहार तक वीकली ट्रेन (05557-58) ट्रेन 22 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलेगी।
इसी तरह गोरखपुर से आनंद विहार (04487-88), जोगबनी से आनंद विहार (04009-10), आनंद विहार से सहरसा (01661-62), दरभंगा-नई दिल्ली (04011-12), चंडीगढ़-गोरखपुर (04517-18), बठिंडा-बनारस (04529-30), जम्मू-बरौनी (04646-45), फिरोजपुर से पटना (04677-78) ट्रेनों को संचालित की जाएगी।
ज्यादातर ट्रेनें अक्तूबर से शुरु होकर नवंबर व दिसंबर के पहले हफ्ते चलाई जाएंगी। स्पेशल ट्रेनें मुरादाबाद के अलावा बरेली, सहारनपुर, लुधियाना, अंबाला कैंट, अमृतसर के अलावा गोरखपुर, सीवान, देवरिया, छपरा, कटिहार, हाजीपुर,खगरिया,अररिया समेत विभिन्न स्टेशनों पर रुकेंगी।