Old Coins Bazaar

IRCTC: रेलवे ने शुरू किया Tour Package वो भी कम कीमत में, 8 दिन और 7 रात का है टूर

IRCTC ने पससंजर्स के लिया निकाली सुविदा जिसमे वह सस्ते में घूम सकता है (Kashi-Gaya Holy Body Donation Tour) 8 दिन और 7 रात का है टूर, खाना पीना सब इसमें ही होगा केवल 13900 में 
 | 
रेलवे ने शुरू किया Tour Package वो भी कम कीमत में, 8 दिन और 7 रात का है टूर

Old Coins Bazaar, New Delhi: आईआरसीटीसी (IRCTC) समय-समय पर पैसेंजर्स के लिए टूर पैकेज (tour package) लाता रहता है, जिसमें उन्हें देश में अपने मदपंसद डेस्टिनेशन में घूमने का मौका मिलता है. आईआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन (IRCTC Bharat Gaurav Train) की मदद से पैसेजर्स को किफायती कीमत पर कई जगहों पर घूमने का मौका देता है. आईआरसीटीसी (IRCTC) एक बार फिर नए टूर पैकेज (tour package) के साथ हाजिर हो गया है.

काशी-गया पवित्र पिंड दान यात्रा (SCZBG13) नाम के इस टूर पैकेज की मदद से आप कई खूबसूरत जगहों पर ट्रैवल कर सकते हैं. इस दौरान 2एसी, 3एसी और स्लीपर क्लास में ट्रैवल करने का मौका मिलेगा. इस टूर में आपको गया, बनारस और प्रयागराज की खूबसूरत जगहों की सैर कर सकेंगे.यह टूर अक्टूबर से शुरू होने वाला है.

ये यात्रा 8 दिन और 7 रात की होगी. इस दौरान पैसेंजर्स को ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. बोर्डिंग और डिबोर्डिंग स्टेशन सिकंदराबाद, काजीपेट, खम्मम, विजयवाड़ा, एलुरु, राजमुंदरी, समालकोट, पेंदुर्ती, विजयनगरम, पलासा, ब्रह्मपुर, खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, भद्रक और बालासोर होंगे. इसका मतलब है कि आप भारत गौरव ट्रेन से डेढ़ दर्जन से ज्यादा शहरों का भ्रमण कर सकेंगे. ये टूर 8 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. जिसकी शुरूआम सिकंदराबाद से शुरू होगी.

कितना होगा किराया?

इस टूर पैकेज को काफी सस्ता डिजाइन किया गया है. ताकि मिडिल क्लास लोग आराम से जा सकते हैं. अगर बात किराए की करें तो इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कंफर्ट क्लास के आधार पर पैसेंजर्स को 13,900 रुपये से लेकर 29,300 रुपये प्रति पैसेंजर चुकाने पड़ेंगे. इसका मतलब है कि 14 हजार से भी कम में पैसेंजर्स देश के इन खूबसूरत जगहों का दर्शन कर सकेंगे.

आईआरसीटीसी के शेयरों की कीमत

आज आईआरसीटीसी  (IRCTC) के शेयरों में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई से मिले आंकड़ों के अनुसार आईआरसीटीसी  (IRCTC) के शेयर 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 645.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 643.30 रुपये पर भी चला गया. वैसे एक दिन पहले कंपनी का शेयर 649.30 रुपये पर बंद हुआ था. वैसे आज कंपनी का शेयर 645.05 रुपये पर बंद हुआ है.