Jharkhand Weather Update: झारखंड के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, विभाग ने जारी किया अलर्ट

इन जिलों के लिए जारी है येलो अलर्ट
मौसम केंद्र के अनुसार 4 जुलाई से 6 जुलाई तक पूरे राज्य भर में बेजोड़ बारिश की संभावना हैं. साथी इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसको देखते पूरे राज्य भर में येल्लो अलर्ट जारी कर दिया गया हैं.
यानी लोगों को इस दौरान काफी सचेत रहने की जरूरत रहेगी.घर से बाहर बरसात के समय भूल कर भी ना निकले और बाहर निकले हैं तो बारिश के समय किसी सुरक्षित स्थान का शरण ले.
इसके अलावा 7 से 9 जुलाई के लिए राज्य के कुछ जिले जैसे लोहरदगा, रांची, गुमला, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां व पूर्वी सिंहभूम के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यानी यहां अन्य जिलों के मुकाबले अधिक बारिश देखे जाने की संभावना और साथ में वज्रपात की भी आशंका है.वहीं, अन्य जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
गुमला में हुई सबसे अधिक बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार की शाम पूरे झारखंड के लगभग सारे जिले में अच्छी खासी बारिश देखने को मिली हैं.खासकर गुमला में सबसे अत्यधिक बारिश 39.5 एमएम हुई है. वहीं, गढ़वा में 27.5 एमएम ,रामगढ़ में 15 एमएम, साहिबगंज पर 5.5 एमएम , गोड्डा में 18.5 एमएम, गिरिडीह में 23 एमएम, रांची में 2.6 एमएम, जमशेदपुर में 1 एमएम व डाल्टनगंज में 0.8 एमएम की बारिश दर्ज की गई हैं.
.