Old Coins Bazaar

Kawardha News: इस गांव में अभी तक नहीं है कोई स्कूल और सड़कें, ऐसी जिंदगी जीते है लोग

आज के समय में पढ़ाई करना हर बच्चे का सपना होता है। सरकार ने भी बच्चों की शिक्षा को लेकर कई सरकारी योजनाएं चलाई है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे है जिसमें ना तो कोई स्कूल है और ना ही सड़के है। तो आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते है इस गांव के बारे में...  
 | 
 इस गांव में अभी तक नहीं है कोई स्कूल और सड़कें

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली- बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार अनेक योजनाएं चला रही हैं लेकिन कवर्धा जिले में एक ऐसा गांव है जहां के 95 फीसदी बच्चे शिक्षा से वंचित है और इसका प्रमुख कारण गांव में स्कूल नहीं होना है। 

ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर, इसके आगे मुकेश अंबानी का एंटीलिया भी पड़ जाता हैं फीका

ग्रामीणों का कहना है कि आसपास पांच किलोमीटर तक कोई स्कूल नहीं है। कांदावानी गांव में स्कूल है लेकिन सड़क के अभाव में बच्चे स्कूल नहीं जाते है।

दरअसल हम बात कर रहे हैंं पंडरिया विकासखंड के ग्राम रानीटोला की। यहां लगभग 60 परिवार निवासरत है और 40 से अधिक ऐसे बच्चे हैं जो स्कूल में पढ़ाई करने योग्य है। 

ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर, इसके आगे मुकेश अंबानी का एंटीलिया भी पड़ जाता हैं फीका

लेकिन यहां के कुछ बच्चों को छोड़ कोई भी स्कूल नहीं जाता। सरकार निःशुल्क शिक्षा, गणवेश और पुस्तक सहित मध्यान्ह भोजन की सुविधा देती है 

लेकिन इस गांव के बच्चों के लिए न स्कूल न दूसरे गांव में पढ़ाई करने जाने के लिए सड़क है इसलिए बच्चों का कहना है कि वे स्कूल नहीं जाते।

ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर, इसके आगे मुकेश अंबानी का एंटीलिया भी पड़ जाता हैं फीका

वहीं डीईओ ने जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए जांच कराने का आश्वासन दिया है। अब देखना होगा कि इस गांव के बच्चों को शिक्षा की धारा में जोड़ने के शासन और प्रशासन की ओर से क्या कदम उठाए जाते हैं।