Petrol भरवाते समय रखें इन 3 बातों का ध्यान, नही तो हो सकता है भारी नुकसान

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली: पेट्रोल के दामों में बदलाव आते ही लोगों पर उसका काफी असर पड़ता है. पेट्रोल के दाम घटने पर या बढ़ने पर देश और दुनिया की जनता काफी प्रभावित होती है. वहीं गाड़ियों में भी पेट्रोल और डीजल भरवाने की काफी जरूरत पड़ती है.
हालांकि जब भी अपने व्हीकल में पेट्रोल भरवाएं तो कुछ विशेष बातों का काफी ध्यान रखना चाहिए. दरअसल, पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते वक्त आपको कुछ अहम बातों के बारे में जरूर ध्यान में रखना चाहिए, ताकी आपको कोई चूना न लगा सके. आइए जानते हैं इसके बारे में...
जीरो पर हो मशीन:
जब भी आप पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने पहुंचो तो ध्यान रखें कि जिस मशीन से पेट्रोल डाला जा रहा हो, वो मशीन जीरो पर हो. अगर मशीन जीरो पर नहीं होगी
तो पेट्रोल पंप की ओर से आपके साथ धांधली की जा सकती है और पैसे लेकर कम पेट्रोल डाला जा सकता है. ऐसे में हमेशा पेट्रोल डलवाते टाइम मशीन पर जरूर ध्यान रखें.
बिल चेक करें:
पेट्रोल डलवाने के बाद उसके बिल को जरूर ध्यान से देखें. यह चेक करें कि आपसे वसूल की गई राशि और पेट्रोल के दाम के हिसाब से सही पेट्रोल आपके व्हीकल में डाला गया है या नहीं.
ये बिल काफी काम के होते हैं और काफी सारी जानकारी आपको मुहैया करवा सकते हैं. ऐसे में हमेशा पेट्रोल डलवाने के बाद बिल जरूर लें.
पेट्रोल पंप पर सेलिंग प्राइज देखें:
जब कभी भी आप पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने जाएं तो वहां लगे मीटर पर पेट्रोल का सेलिंग प्राइज जरूर देखें. सेलिंग प्राइज और आप से वसूल किए जाने वाले
प्राइज में किसी तरह का कोई फर्क नहीं होना चाहिए. दोनों का प्राइज एक जैसा होना चाहिए. अगर दोनों के प्राइज अलग-अलग हैं तो आप शिकायत भी कर सकते हैं.