Old Coins Bazaar

Marriage News: शादी के समय शख्स ने खुद को बताया CBI अधिकारी का PA, ड्राइवर निकला तो पत्नी ने सड़क पर निकाल दिया जलूस

हिंदू मान्यता में शादी को पवित्र रिश्ता माना जाता है लेकिन काफी लोग इसमें भी धोखा देने का काम करते है। ऐसा ही कुछ ये मामला है जहां शादी से पहले शख्स को पत्नी को बताया कि वह सीबीआई अधिकारी का पीए है लेकिन बाद में ड्राइवर निकला
 
 | 
Marriage News: शादी के समय शख्स ने खुद को बताया CBI अधिकारी का PA, ड्राइवर निकला तो पत्नी ने सड़क पर निकाल दिया जलूस

old Coins Bazaar, दिल्ली, अक्सर देखा जाता है कि लोग शादी के वक्त खुद को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं. बाद में सच्चाई सामने आती है तो पति-पत्नी के संबंध में खटास आ जाती है और आए दिन नोकझोंक होती रहती है. ऐसा ही एक मामला झारखंड के धनबाद में पेश आया है. जहां दंपति का आपसी विवाद घर से निकलकर सड़क पर आ गया.

सदर थाना क्षेत्र के DGMS क्वार्टर के पास सड़क पर पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. बात बढ़ने पर दोनों के परिजन भी पहुंच गए. इस पारिवारिक झगड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. काफी देर तक मामला शांत नहीं हुआ तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस पहुंची और सभी को थाने ले गई.

दरअसल, धनबाद के आजाद नगर की रहने वाली युवती की शादी करीब चार साल पहले DGMS क्वार्टर में रहने वाले युवक के साथ हुई थी. महिला का आरोप है कि शादी के वक्त युवक ने खुद को सीबीआई अधिकारी का सहायक बताया था. इस नाम पर दहेज में मोटी रकम भी वसूली गई थी. लेकिन शादी के बाद पता चला वह एंबुलेंस का ड्राइवर है. झांसा देकर मुझे शादी के बंधन में बांधा गया है.

महिला ने ससुराल वालों पर लगाया संगीन आरोप
महिला का कहना है कि इस बारे में बोलने पर पति व उसके परिजनों के द्वारा मारपीट की जाती है. इस संबंध में महिला थाने में शिकायत भी की है. लेकिन वहां दोनों के बीच सुलह करवा दी गई. इसके बाद थाने से घर पहुंची तो मेरे साथ फिर से मारपीट की गई. मुझे जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर केरोसिन डालने की भी कोशिश की गई. मैं किसी तरह जान बचाकर घर से भागी और चिल्लाकर मदद की गुहार लगाई तो आसपास के लोग जमा हो गए, जिन्होंने मेरी जान बचाई.

पति ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
इधर महिला के पति का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं. पत्नी झूठ बोल रही है. वो ससुराल में नहीं रहना चाहती है. अक्सर मायके चली जाती है. मेरे घर आती है तो यहां मां व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ झगड़ा करती है. मुझ पर परिवार को छोड़कर अकेले रहने का दबाव बनाती है. कोई झांसा देकर शादी नहीं की गई है. शादी के पहले बता दिया गया था कि मैं पेशे से चालक हूं और इसी से भरण-पोषण करता हूं.

पुलिस ने उचित कार्रवाई का दिया भरोसा
इस मामले पर धनबाद सदर थाने के सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार ने न्यूज़18 लोकल को बताया कि सड़क पर पति-पत्नी के बीच झगड़े की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. सभी को थाने लाया गया. पत्नी का कहना है कि महिला थाना में पहले से मामला चल रहा है. दोनों पक्षों से बातचीत कर विवाद के संबंध में जानकारी ली जा रही है. पुलिस के द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी.