Marriage News: मंडप में दुल्हन ने कर दिया शादी से इंकार, दूल्हे के पिता को कही ये बात

Old Coins Bazaar, New Delhi यूपी के बांदा में धूमधाम से शादी का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था. दूल्हे राजा घोड़ी पर सवार होकर बारातियों के संग आए.
बारातियों का खूब सत्कार हुआ, जयमाला हुई. मगर जैसे ही 7 फैरों पर बैठने के लिए दूल्हा-दुल्हन मंडप गए, दुल्हन ने दूल्हे के साथ ही फेरे लेने से इनकार कर दिया.
दरअसल शादी के मंडप में दुल्हन, दूल्हे का इंतजार कर रही थी. तभी दूल्हा आया, लेकिन उसका पैर अचानक लड़खड़ाने लगा और कुछ देर बाद ही दूल्हा शादी के मंडप में ही गिर गया.
आरोप है कि दूल्हे ने शराब पी रखी थी. शराबी दूल्हे की ये हरकत देख दुल्हन भड़क गई और उसने इस दूल्हे के साथ शादी करने से ही साफ मना कर दिया.
जमीन पर गिर गया दूल्हा
मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला बांदा के अतर्रा थाना इलाके के बजरंग पुरवा से सामने आया है. यहां रहने वाले एक परिवार ने अपनी बेटी की शादी बांदा के लुकतरा गांव के रहने वाले रामकृपाल के बेटे प्रेमबाबू से तय की.
दुल्हन के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटी की शादी 22 जून को तय थी. बारात दरवाजे पर आई और हमने अपने सामर्थ्य के अनुसार रिश्तेदारों का खूब मान सम्मान और स्वागत किया. यहां तक की जयमाल की रस्म भी हो गई. मगर शादी के मंडप में दूल्हा लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर गया.
दूल्हे की हरकत देख दुल्हन मंडप से हो गई खड़ी
बताया जा रहा है कि दूल्हे की ये हरकत देख दुल्हन समेत उसका पूरा परिवार परेशान हो गया. जैसे ही दुल्हन और उसके परिवार को पता चला कि दूल्हे ने शराब पी रखी है तभी दुल्हन शादी के मंडप से ही खड़ी हो गई. दुल्हन ने शराबी दूल्हे के साथ फेरे लेने से साफ इंकार कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, दुल्हन इतने गुस्से में थी कि उसने दूल्हे के पिता को भी उलटा सीधा कह डाला. दुल्हन का आरोप था कि दूल्हे के पिता ने अपने बेटे की करतूत उन लोगों से छिपाई.
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्षों में बहस शुरू हो गई. किसी तरह से वहां मौजूद लोगों ने मामले को शांत करवाया. ये देख ज्यादातर बाराती भी मौके से निकल लिए और बारात भी बिना दुल्हन के ही वापस आ गई. फिलहाल ये मामले क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.