Old Coins Bazaar

दिल्ली-NCR में अगले 5 दिन सक्रिय रहेगा मॉनसून, इन जगहों पर होगी भारी बारिश, जानिए मौसम का हाल

दिल्ली एनसीआर में मौसम करवट ले रहा है. दिल्ली-NCR में भारी बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. इसके साथ ही आने वाले 5 दिनों तक भारी बारिश के आसार है. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. आइए जानते हैं मौसम का हाल
 | 
दिल्ली-NCR में अगले 5 दिन सक्रिय रहेगा मॉनसून
Old Coin Bazaar, Digital Desk, Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में भले ही मॉनसून (Monsoon) दस्‍तक दे चुका हो, लेक‍िन राजधानीवासी अभी भी गर्मी की मार झेल रहे हैं. दिल्ली-NCR बार‍िश नहीं होने की वजह से गर्मी और उमस ने लोगों को जीना मुहाल क‍िया हुआ है. उमसभरी और च‍िपच‍िपी गर्मी ने लोग परेशान है. और लोग बार‍िश के होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह

मंगलवार को बार‍िश के पूर्वानुमान के बाद भी नहीं होने के चलते मौसम में आर्द्रता (Humidity) का स्‍तर 75 फीसदी र‍िकॉर्ड हुआ है. हालांक‍ि मौसम व‍िभाग (India Meteorological Department) ने आज बुधवार को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और मध्‍यम बार‍िश होने का पूर्वानुमान जताया है. 

वहीं अगले 5 द‍िनों यानी 10 जुलाई तक राजधानी में हल्‍की और मध्‍यम बार‍िश होने की भव‍िष्‍यवाणी (IMD Forecast) की है. इससे गर्मी से राहत म‍िलने की उम्‍मीद जताई गई है. आईएमडी ने अगले 3 दिनों तक राजधानी का अध‍िकतम तापमान (Maximum Temperature) 33 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस रहने का अनुमान है.

आईएमडी के मुताब‍िक 5 से 8 जुलाई तक द‍िल्ली में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की व मध्‍यम बार‍िश होने का अनुमान है. अध‍िकतम तापमान में भी 4 ड‍िग्री तक ग‍िरावट आने का अनुमान जताया गया है. 4 जुलाई को जहां अध‍िकतम तापमान 37.7 ड‍िग्री और न्‍यूनतम तापमान 29.6 सेल्‍स‍ियस र‍िकॉर्ड क‍िया गया. हालांक‍ि मौसम व‍िभाग ने आज से अगले 4 द‍िनों तक अध‍िकतम तापमान में बड़ी कमी दर्ज होने का अनुमान जताया है.

Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह

आसमान में बादल छाये रहने के साथ हल्‍की बार‍िश या बौछार पड़ने की वजह सेअधि‍कतम तापमान क्रमश: 34 और 33 ड‍िग्री तक रहने के आसार हैं. वहीं 9 और 10 जुलाई को बार‍िश और गरज के साथ बौछार पड़ेंगी ज‍िससे अध‍िकतम तामपान क्रमश: 35 और 36 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस तक रहने का अनुमान है. मौसम व‍िभाग की ओर से 6 द‍िनों तक बार‍िश होने के पूर्वानुमान के चलते तापमान में भी ग‍िरावट आएगी ज‍िससे लोगों को गर्मी से राहत म‍िलने की उम्‍मीद है.

आईएमडी स्‍थानीय केंद्र द‍िल्‍ली के मुताब‍िक मंगलवार को राजधानी का अधि‍कतम तापमान 37.7 ड‍िग्री तो न्‍यूनतम तापमान 29.6 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस र‍िकॉर्ड क‍िया गया था. मौसम में आर्द्रता (Humidity) का लेवल सुबह साढ़े 8 बजे 75 फीसदी तो शाम साढ़े 5 बजे भी यह जस का तस बना रहा. हालांक‍ि और द‍िनों के मुकाबले मंगलवार को उमसभरी गर्मी से थोड़ी राहत जरूर म‍िली.

Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह

इस बीच देखा जाए तो बार‍िश नहीं होने की वजह से हवा की गुणवत्‍ता का स्‍तर भी लगातार खराब हो रहा है. हवा में प्रदूषण (Air Pollution) को लेवल लगातार बढ़ रहा है ज‍िससे फेफड़ों, अस्‍थमा और द‍िल के मरीजों को सांस लेने में ज्‍यादा तकलीफ उठानी पड़ रही है. प‍िछले 24 घंटे में राजधानी द‍िल्‍ली का एक्‍यूआई (AQI) लेवल मध्‍यम श्रेणी में बढ़ कर 144 र‍िकॉर्ड क‍िया गया है.

बुधवार सुबह 7 बजे तक एक्‍यूआई 110 र‍िकॉर्ड हुआ है. गर्मी के साथ-साथ लोगों को प्रदूषण की समस्‍या को दंश भी झेलना पड़ रहा है. हवा की गुणवत्‍ता में कोई सुधार र‍िकॉर्ड नहीं क‍िया जा रहा है. प‍िछले 24 घंटे में द‍िल्‍ली एनसीआर के गाज‍ियाबाद में 140, ग्रेटर नोएडा में 135 और नोएडा में 121 एक्‍यूआई र‍िकॉर्ड हुआ है जोक‍ि लगातार मध्‍यम श्रेणी में बना हुआ है.