Most Expensive Train: ये हैं देश की 5 सबसे महंगी ट्रेनें, किराया इतना जितने में खरीद सकते हैं जमीन

Old Coin Bazaar, Digital Desk, Delhi: भारतीय रेल ( Indian Railway) को आम लोगों की सवारी कहा जाता है। हर दिन लाखों की संख्या में लोग रेल से सफर करते हैं। ट्रेन में गरीब से लेकर अमीर तक के लिए व्यवस्था है। जितना खर्च करेंगे, उस हिसाब से ट्रेन कोच उपलब्ध है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में ऐसी भी ट्रेनें चलती है, जिसमें सफर करना सबसे के बस की बात नहीं है। इन ट्रेनों का किराया इतना होता है कि इसमें सफर करना आम लोगों के बस में नहीं है।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों के बीच बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 276 करोड़ रुपये हुए पास
आम ही नहीं अमीर लोग भी सफर करने से पहले दो बार सोचते हैं। हम आपको भारत में चलने वाली ऐसी ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका किराया सैकड़ों-हजारों रुपये में नहीं बल्कि लाखों रुपये में होता है। देश की ऐसी पांच ट्रेनों के बारे में यहां पढ़िए...
भारत में चलने वाली सबसे महंगी ट्रेन (Most Expensive Train in India) की बात करें तो ये खिताब महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express) को जाता है।
महाराजा एक्सप्रेस भारत ही नहीं एशिया की सबसे लग्जरी ट्रेन के तौर पर जानी जाती है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको 20 लाख रुपये खर्च करने होंगे।
ताजमहल, खजुराहो मंदिर, रणथंभौर, फतेहपुर सीकरी और वाराणसी होते हुए देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर करवाने वाली ये ट्रेन 7 दिन में अपना सफऱ पूरा करती है। ट्रेन में डीलक्स केबिन के किराये की शुरुआत 800 डॉलर तो प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया 2500 डॉलर यानी है।
इस ट्रेन का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) करता है। ट्रेन में यात्रियों को राजा-महाराजाओं की तरह स्वागत दिया जाता है। ट्रेन में उनके ठाठ-बाट वाली सभी सुविधाएं होती है। यानी जितना इस ट्रेन के टिकट का किराया है, उतने में आप किसी भी छोटे शहर में अपने लिए फ्लैट खरीद सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर में अपने लिए 1 BHK फ्लैट खऱीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों के बीच बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 276 करोड़ रुपये हुए पास
पैलेस ऑन व्हील्स
भारत की दूसरी सबसे महंगी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स ( Palace on Wheels ) है। इस ट्रेन को राजस्थान के शाही अंदाज में सजाया गया है। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को राजा-महराजा की स्वागत-सत्कार किया जाता है। इसे 26 जनवरी 1982 को शुरू किया गया था।
यह ट्रेन दिल्ली से चलकर यात्रियों को राजस्थान के अलग-अलग किले और महलों वाले स्थान की सैर कराती है। यह ट्रेन जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा होते हुए वापस दिल्ली लौटती है। अगर किराए की बात करें तो इसके एक टिकट का फेयर 3 लाख 63 हजार 300 रुपये है।
रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स
भारतीय रेल ने पैलेस ऑन व्हील्स की सफलता के बाद रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स ( Royal Rajasthan on Wheels ) की शुरुआत की।
इस ट्रेन की शुरुआत 2009 में हुई। इस ट्रेन में सफर का पूरा टूर प्लान 7 दिन 8 रात का है। किराए की बात करें तो डिलेक्स कैबिन का किराया 3,63,300 रुपये है।
द गोल्डन चैरियट
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों के बीच बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 276 करोड़ रुपये हुए पास
द गोल्डन चैरियट ( the golden chariot ) ट्रेन दक्षिण भारत की सुंदरता को पर्यटकों को दिखाता है। इंडियन रेलवे की यह ट्रेन यात्रियों को राजा-महाराजा जैसा फील कराता है। ये ट्रेन आपको कर्नाटक, गोवा, केरल, तमिलनाडु और पांडिचेरी के सभी खास स्थानों को दिखाते हुए आगे बढ़ता है। इस पूरे स ट्रेन का सबसे न्यूनतम किराया 1 लाख 82 हजार रुपये है।
द डेक्कन ओडिसी
द डेक्कन ओडिसी ( The Deccan Odyssey ) की शुरुआत मुंबई और उसके पास के इलाकों में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए किया गया था।
यह ट्रेन यात्रियों को रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, गोवा, औरंगाबाद, अजंता-एलोरा नासिक, पुणे समेत 10 पर्यटन स्थलों को दिखाता है। इस ट्रेन के किराए की बात करें तो इसके डीलक्स केबिन का किराया 8,330 डॉलर है तो प्रेसिडेंशियल सुईट 17,850 डॉलर है।