New Vande Bharat Express : इन दो राज्यों को जोड़ेगी ये वंदे भारत एक्सप्रेस, चेक करें रूट और टाइम टेबल

Old Coin Bazaar, Digital Desk, राजस्थान राजस्थान को जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिल जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को जोधपुर और अमदाबाद के साबरमती स्टेशन के बीच चलने वाली जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस (Jodhpur-Sabarmati Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाएंगे.
वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से इन दोनों शहरों के बीच सफर का समय डेढ़ घंटा कम हो जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस जोधपुर से अहमदाबाद 6 घंटों में पहुंचा देगी. अभी इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन भी 7:30 घंटे लगाती हैं.
ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
दिल्ली-अजमेर के बीच पहले से ही एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन चल रही है. 7 जुलाई से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन राजस्थान और गुजरात को जोड़ेगी. यह जोधपुर और अहमदाबाद (साबरमती) रेलवे स्टेशनों के बीच चलेगी.
ट्रेन का संचालन उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) द्वारा किया जाएगा. जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी.
यह ट्रेन विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ एक अलग ही यात्रा अनुभव देगी. ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास और एसी चेयर कार के कोच होंगे.
6 घंटे में तय करेगी 453 किलोमीटर
जोधपुर-अहमदाबाद के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 453 किलोमीटर की दूरी छह घंटे से भी कम समय में तय करेगी. वर्तमान में, दोनों स्टेशनों के बीच सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन श्री गंगानगर- नांदेड़ साहिब एक्सप्रेस है.
यह जोधपुर से अहमदाबाद के बीच का सफर 7:35 घंटे में तय करती है. इसी तरह बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस यह दूरी तय करने में 7:40 घंटे का समय लेती है.
इस तरह इन दोनों ट्रेनों के मुकाबले वंदे भारत एक्सप्रेस डेढ़ घंटा पहले यात्रियों को पहुंचाएगी.
ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
टाइम टेबल
जोधपुर- साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के जोधपुर जंक्शन से सुबह 6 बजे चलने का अनुमान है. यह दोपहर 12:05 बजे साबरमती पहुंचेगी. वापसी में साबरमती से ट्रेन शाम 4:45 बजे रवाना होगी और रात 10:45 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
हालांकि, रेलवे ने अभी इस ट्रेन के स्टॉपेज और टाइम टेबल की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन जोधपुर-साबरमति वंदे भारत एक्सप्रेस आते और जाते वक्त पाली, फालना, आबू रोड, पालनपुर और महेसाणा जंक्शन पर रुकेगी.