Old Coins Bazaar

Nitin Gadkari : नितिन गड़करी का बड़ा ऐलान, 15 रूपए लीटर मिलेगा पेट्रोल

देश के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा फैसला लेते हुए बताया. कि देश में जल्द ही नई तकनीक आने वाली है इसके बाद लोगों को पेट्रोल डीजल की कीमतों से काफी ज्यादा राहत मिल जाएगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि पेट्रोल की कीमत ₹15 तक पहुंच सकती है चलिए जानते हैं इस खबर को विस्तार से...
 | 
 नितिन गड़करी का बड़ा ऐलान, 15 रूपए लीटर मिलेगा पेट्रोल

Old Coins Bazaar, Digital Desk Delhi काम और बेबाक बोल के ल‍िए पहचाने जाने वाले केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी ने ऐसा बयान द‍िया है ज‍िससे पेट्रोल के रेट धड़ाम हो जाएंगे. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 4 जुलाई (मंगलवार) को राजस्‍थान के प्रतापगढ़ में 5600 करोड़ की पर‍ियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन किया.

इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस पर जमकर न‍िशाना साधा. उन्‍होंने कहा क‍ि देश के आजाद हुए 75 साल हो गए. इनमें से 60 साल कांग्रेस की सरकार रही. लेक‍िन देश से गरीबी दूर नहीं हो पाई.

आने वाली सभी गाड़‍ियां इथेनॉल से चलेंगी

इस दौरान उन्‍होंने क‍िसानों के आर्थ‍िक सशक्‍त‍िकरण पर भी बात की. उन्‍होंने कहा क‍िसान अब अन्‍नदाता के साथ ऊर्जादाता भी बनेगा. उन्‍होंने बताया अगस्‍त में टोयोटा की गाड़‍ियां लॉन्‍च कर रहा हूं.

नई आने वाली ये सभी गाड़‍ियां क‍िसानों की तरफ से तैयार क‍िये जाने वाले इथेनॉल से चलेंगी. उन्‍होंने कहा क‍ि 60% इथेनॉल और 40% बिजली के आधार पर उसका एवरेज न‍िकलेगा.

इसके बाद पेट्रोल का एवरेज 15 रुपये लीटर हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया क‍ि देश में 16 लाख करोड़ का क्रूड ऑयल इम्‍पोर्ट होता है.

7.5 लाख करोड़ का टर्नओवर

इथेनॉल के उत्‍पादन से क्रूड का आयात कम होगा और ये पैसा क‍िसानों पर जाएगा. रोजगार पर बात करते हुए गडकरी ने कहा क‍ि ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री का टर्नओवर 7.5 लाख करोड़ है.

इसमें से साढ़े चार करोड़ युवाओं को रोजगार मिला हुआ है. वह द‍िन दूर नहीं जब यह इंडस्‍ट्री 10 करोड़ लोगों को रोजगार देगी.

तेज गत‍ि से व‍िकास होने के कारण भारत ने दुन‍िया में अलग पहचान बनाई है. पीएम मोदी के नेतृत्‍व में देश जल्‍द ही महाशक्‍त‍ि बनेगा. इस दौरान उन्‍होंने व‍िभ‍िन्‍न कामों का श‍िलान्‍यास, लोकापर्ण और शुभारंभ क‍िया.