Old Mughal Coin:महंगा है मुगली तांबे का सिक्का, मिलेगी मुंह मांगी कीमत

Old Coin Bazaar, New Delhi: हर किसी के घर में पुराने जमाने के सिक्के या पुराने नोट इधर-उधर फेंके रहते हैं लोग इसकी अहमियत को नहीं समझते उन्हें लगता है कि यह चलन में नहीं है तो उनके लिए किसी काम के नहीं है बेकार है।
लेकिन असल में यह पुराने सिक्के और सिक्के आपके लिए किसी बेशकीमती खजाने से कम नहीं है। तो कई ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हें पुराने नोट इकट्ठा करने का शौक होता है।
लेकिन यही पुराने सिक्के आपको लाखों-करोड़ों तक की कमाई करके दे सकते हैं जिससे कि आपका बैंक पैसों से भर जाएगा। लेकिन कई लोग इस बात को मजाक समझते हैं
कई ऐसे लोग होते हैं जो इस तरह की बातों पर हंसने लगते हैं। यह बिल्कुल झूठी बात नहीं है कि आप पुराने सिक्कों के बदले में लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते है।
झट से बन जाएंगे मालामाल
आज के जमाने में पुराने जमाने के सिक्के आपको मालामाल बना देते है ठीक उसी तरह इस जमाने के सिक्के आने वाले जमाने में पुराने हो जाएंगे फिर भी आपको लाखों करोड़ों का मुनाफा देंगे।
लेकिन क्या आप जानते है। सिक्कों का मूल्य हमेशा नोट से कम रहा है लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि एक मामूली से दिखने वाले सिक्के की कीमत 1-2 लाख नहीं बल्कि 2 करोड़ है।
अब इस कीमती सिक्के की नीलामी होने जा रही है। हैरान करने वाली बात ये है कि ये सिक्का किसी एक शख्स को मिलने की बजाए कई लोगों में बांटा जाएगा।
सिक्के की खासियत
आपको ये भी बता दें कि ये सिक्का सोने या फिर किसी महंगी धातु का नहीं बल्कि तांबे का है। अब सोचने वाली बात ये है आखिर इस तांबे के मामूली से सिक्के में ऐसा क्या है जो इसकी कीमत 2 करोड़ है।
तो जान लीजिए कि इस सिक्के के ऊपर एडवर्ड VIII की तस्वीर है। ब्रिटेन के राजा रहे एडवर्ड VIII केवल 11 महीनों के लिए राजगद्दी पर बैठ पाए थे। उनकी तस्वीर वाला ये सिक्का 2 करोड़ रुपए का है और इसे अब 4 हजार लोगों में बांटा जाएगा।