Old Coins Bazaar

Passports: भारत सरकार ने विदेश भेजने में किए ये बदलाव!

Passports: अब विदेश जाना हो सकता है और भी आसान नहीं होगी ज्यादा मुस्खिल, सरकार दे हरा ये सारी सुविदा भी जाने इस खबर में 
 | 
भारत सरकार ने विदेश भेजने में किए ये बदलाव!

Old Coins Bazaar, New Delhi: देश के आम लोगों के लिए अच्छी खबर है। सबकुछ ठीक रहा तो अगले दो महीने में देश में लोगों स्मार्ट पासपोर्ट यानी ई-पासपोर्ट (e passport) मिलने लगेगा। खबरों के मुताबिक चिप वाले ई पासपोर्ट को लेकर सभी तकनीकी परीक्षण सफलता पूर्वक पूरे कर लिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि पहले चरण में चीप वाले 70 लाख ई-पासपोर्ट की ब्लैंक बुकलेट की छपाई हो रही है। इसकी छपाई इंडियन सिक्योरिटी प्रेस नासिक में हो रही है। जानकारी के मुताबिक इंडियन सिक्योरिटी प्रेस नासिक को 4.5 करोड़ चिप पासपोर्ट छापने का ऑर्डर दिया गया है।

गौरतलब है कि चिप लैस ई-पासपोर्ट में 41 एडवांस फीचर होंगे। जिसे इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) के मानकों के अनुरुप बनाया गया है। इससे 140 देशों के एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन प्रक्रिया मिनटों में पूरी हो जाएगी।

जानकारी के मुताबिक स्मार्ट ई-पासपोर्ट देखने में पासपोर्ट की तरह ही होगा। लेकिन इसके बुकलेट के बीच के ‘रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन चिप’ और मुड़ने वाल छोटा फोल्डेबल एंटीना लगा रहेगा। इसमें लगे चीप में पासपोर्ट धारकों की बायोमीट्रिक डिटेल्स दर्ज होगी।

दअरसल इसे पासपोर्ट सर्विस प्रोग्राम 2.0 (PSP) नामक योजना के तहत लॉन्च किया जाना है। इसके लिए पासपोर्ट सेंटर्स तकनीकी रूप से अपग्रेड भी किए जा रहे हैं। इसके चरणबद्ध तरीके से लागू करने की योजना है ताकि चिप वाले पासपोर्ट के लिए पासपोर्ट सेंटर्स पर ज्यादा भीड़ न हो।