PM Kisan : सावन के महीने में किसानों के हुई मौज, अब खाते में आएगें 6000 की बजाए 12500 रुपये, जानिए

Old Coins Bazaar, Digital Desk Delhi मोदी सरकार किसानों की इनकम को बढ़ाने के लिए कई बड़े फैसले ले रही है। वहीं यदि आप किसान हैं तो अब आपकी इनकम में बंपर इजाफा होने जा रहा है।
पीएम किसान स्कीम के बाद में अब एक राज्य सरकार ने किसानों को 6500 रुपये देने का फैसला किया है। इसका अर्थ है कि पीएम किसान स्कीम के तहत मिलने वाले 6000 रुपये के साथ में 6500 रुपये जोड़ने पर 12500 रुपये का लाभ होगा। वहीं बता दें 6500 रुपये का लाभ कुछ खास किसानों को ही मिलेगा।
जानकारी के लिए बता दें किसानों को मिलने वाले 6500 रुपये जैविक कोरिडोर योजना (Organic Corridor Scheme) के तहत दिया जाएंगे। इस स्कीम को बिहार सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है।
बिहार सरकार के द्वारा किसानों के लिए ये काफी बड़ा फैसला किया गया है। इसके बाद से किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी।
वहीं राज्य सरकार ने 20 हजार एकड़ में जैविक खेती का लक्ष्य रखा है। जिसको प्रोत्साहित करने और उसको आगे बढ़ाने के लिए किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से पैसा देने का फैसला लिया गया है।
वहीं सरकार ने किसानों को ऑर्गेनिक खेती को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है। यदि आप इस साल के बाद भी अगले साल इस खेती को करते हैं तो अधिकतम 2.5 एकड़ के लिए 6500 रुपये प्रति एकड़ दिए जाएंगे। इसके अलावा किसानों को इसके लिए खास ट्रेनिंंग भी दी जाएगी।
इसके अलावा सरकार लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए 2 ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाएगी। इसके साथ में सरकार सही से किसानी करने वाले किसानों को राज्य से बाहर विजिट कराएंगी। इसके अलावा किसानों को Soil Test, पैकेजिंग, लेबलिंग,ब्रांडिंग और निबंधन का पैसा मिलेगा।
जैविक खेती के लिए राज्य सरकार ने कुछ शहरों का चुनाव किया है। इसमें पटना, भोजपुर, नालंदा, बक्सर, खगड़ियां, लखीसराय, बेगूसराय, कटिहार, मेंगेर, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, भागलपुर आदि होंगे।
कृषि जानकारी को देते हुए ये बताया गया है कि यदि स्कीम का लाभ उठाने के लिए किसान ऑर्गेनिक खेती नहीं करेंगे तो उन लोगों को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।