Old Coins Bazaar

Raid in Hotel : OYO होटल में छापा पड़ने पर मचा हड़कंप, भागने लगे युवक-युवतियां

police raid : मुजफ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर में नेशनल हाईवे में OYO होटल में रेड मारी। रेड मारते ही पुलिस को देखकर सारे युवक व युवतियां भागने लग गए। सख्त चेतावनी देने के बाद सभी को छोड़ दिया गया। आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला...   
 | 
OYO होटल में छापा पड़ने पर मचा हड़कंप

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली : ओयो होटल में छापा पड़ते ही हड़कंप मच गया और युवक युवतियां भागने लगे। लेकिन पुलिस ने युवक और युवतियों को पकड़ लिया। हालांकि सख्त चेतावनी देने के बाद सभी को छोड़ दिया गया। वहीं, एसडीएम ने साइसेंस न मिलने पर होटल को सील कर दिया।

इसलिए हुई कार्रवाई

मुजफ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर में नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से चल रहे ओयो होटल को एसडीएम खतौली ने सील करा दिया। इस दौरान कई युवक और युवतियां भी मौके पर मिले, जिन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

एसडीएम सुबोध कुमार को सूचना मिली कि मंसूरपुर में नेशनल हाईवे पर शाहपुर मोड़ के पास अवैध रूप से ओयो नाम से होटल संचालित हो रहा है। 

एसडीएम ने मंसूरपुर पुलिस के साथ होटल पर छापा मारा। इससे होटल मालिक और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर कई युवक युवतियां भी मिले, जो होटल मे ठहरे हुए थे।

एसडीएम ने बताया कि होटल बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा था। होटल संचालक कोई अनुमति नहीं दिखा पाए, जिसके बाद होटल को सील कर दिया गया है।