Raksha Bandhan 2023 Date: 30 या 31 अगस्त किस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन, आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य से पूरी जानकारी

रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त 2023
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक है. इसमें भद्रा सुबह 10 बजकर 58 मिनट से रात 09 बजकर 01 मिनट तक है.
Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
ऐसे में 30 अगस्त को रक्षाबंधन को भद्रा के कारण राखी बांधने का मुहूर्त सुबह में नहीं है. उस दिन रात में राखी बांधने का मुहूर्त है. 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा सुबह 07:05 बजे तक है, इस समय में भद्रा नहीं है. इस वजह से सुबह में आप राखी बंधवा सकते हैं. ऐसे में इस साल रक्षाबंधन 2 दिन 30 और 31 अगस्त को मनाया जा सकता है.
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 2023
रक्षाबंधन मुहूर्त, 30 अगस्त: रात 09:01 बजे के बाद से.
रक्षाबंधन मुहूर्त, 31 अगस्त: सूर्योदय काल से सुबह 07:05 बजे तक.
रक्षाबंधन 2023 भद्रा समय
Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
30 अगस्त को राखी वाले दिन भद्रा सुबह 10:58 बजे से रात 09:01 बजे तक
भद्रा पूंछ: शाम 05:30 बजे से शाम 06:31 बजे तक
भद्रा मुख: शाम 06:31 बजे से रात 08:11 बजे तक
राखी बांधने का मंत्र
रक्षाबंधन भाई और बहन के प्रेम का त्योहार है. बहनें जब अपने भाई को राखी बांधती हैं तो एक मंत्र का उच्चारण करती हैं. वह नीचे दिया गया है, जिसे आप राखी बांधते समय बोल सकती हैं.