Old Coins Bazaar

RBI ने दी बड़ी राहत, अब कम होगी महंगाई

RBI News: आम आदमी को मिली महंगाई से राहत, जारी की आखरी तारिक, जानिए इस खबर में पूरी जानकारी 
 | 
RBI ने दी बड़ी राहत, अब कम होगी महंगाई

Old Coin Bazaar, New Delhi: सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश में महंगाई थामने का भरसक प्रयास कर रहे हैं. लेकिन, अब भी रिटेल महंगाई (Retail Inflation) आरबीआई (RBI) की टोलरेंस लेवल से ऊपर ही है. जुलाई में खुदरा महंगाई बढ़कर 7.44 फीसदी हो गई. भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार, दोनों का ही दावा है कि आने वाले कुछ महीनों में महंगाई काबू में आ जाएगी. अब मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley forecast) ने अनुमान लगाया है कि भारत की खुदरा महंगाई दर नवंबर में आरबीआई (RBI) के अपर टॉलरेंस लेवल 6 फीसदी के भीतर आ सकती है. इससे पहले महंगाई दर में बड़ी गिरावट आने की संभावना कम ही है.

जुलाई में खुदरा महंगाई दर में इजाफे के पीछे सबसे बड़ा कारण टमाटर सहित अन्‍य सब्जियों के दाम में हुआ भारी इजाफा है. इसके अलावा दालों और फलों की कीमतों में हुई वृद्धि ने भी महंगाई बढ़ाने में योगदान दिया. टमाटर के भाव पूरे देश में बहुत तेजी से बढ़े हैं. देश के कई शहरों में टमाटर के खुदरा भाव 150 से 200 रुपये तक पहुंच चुके हैं.

चालू वित्‍त वर्ष में महंगाई दर 5.7 फीसदी रहने का अनुमान

खुदरा महंगाई दर में हुई हालिया वृद्धि को ध्‍यान में रखते हुए मॉर्गन स्‍टैनली ने अब चालू वित्‍त वर्ष यानी 2023-24 में भारत की खुदरा महंगाई दर के अनुमान को पहले के 5.4 फीसदी से बढ़ाकर 5.7 फीसदी कर दिया है. अर्थशास्त्री उपासना चाचरा और बानी गंभीर द्वारा लिखी गई मॉर्गन स्‍टैनली की रिपोर्ट में कहा गया, “हमारा अनुमान है कि नवंबर में 6 फीसदी से नीचे आने से पहले खुदरा महंगाई दर निकट भविष्‍य में बढ़ेगी. आरबीआई (RBI) की महंगाई से लड़ाई का मुख्‍य फोकस अभी लिक्विडिटी मैनेजमेंट पर ही रहेगा.”

मई में 4.25 फीसदी थी महंगाई दर

मई, 2023 में रिटेल महंगाई दर दो साल के निचले स्‍तर 4.25 फीसदी पर थी. अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 4.7 फीसदी और मार्च में 5.7 फीसदी रही थी. जून में में यह बढ़कर 4.87 फीसदी पर पहुंच गई और जुलाई में सब्जियों और दालों के रेट बेतहाशा बढ़ने से यह 7.44 फीसदी पर पहुंच गई.