Old Coins Bazaar

RBI ने जारी किया नया नोट, जानिए कब आएगा

केंद्र सरकार (Central government) ने पुराने 1000 रुपए के नोट में छापा था गणेश-लक्ष्‍मी की तस्‍वीर अब जो नया नोट आयेगा उसमे देखे क्या होगा खास 
 | 
RBI ने जारी किया नया नोट, जानिए कब आएगा 

Old Coin Bazaar, New Delhi:  भारत सरकार द्वारा जारी नोटों पर अभी राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) और दूसरी ओर किसी एक ऐतिहासिक स्‍मारक की तस्‍वीर छापी जाती है. 2 हजार के नये नोट पर मंगलयान की तस्‍वीर छपती है. आइये आपको बताते हैं भारतीय करेंसी से जुड़े कुछ बेहद रोचक फैक्‍ट्स:-

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा अब तक छापा गया सबसे अधिक कीमत का नोट 10,000 रुपये का था. यह नोट 1938 में छापा गया था मगर इसे जनवरी 1946 में डीमोनेटाइज़ कर दिया गया. 10,000 का नोट फिर से 1954 में पेश किया गया मगर 1978 में इन्‍हें फिर डीमोनेटाइज़ कर दिया गया. 

बैंकनोट के पैनल में कितनी भाषाएं दिखाई देती हैं?

बैंक नोटों के भाषा पैनल में 15 भाषाएं दिखाई देती है. इसके अलावा नोट के केंद्र में प्रमुख रूप से हिंदी और बैंक नोट के पीछे अंग्रेजी में लिखाई की जाती है. नोट की कीमत को 15 भारतीय भाषाओं में लिखा जाता है.

क्‍या एक ही सीरियल नंबर के 2 नोट संभव हैं?

हां, एक ही सीरियल नंबर वाले दो या दो से अधिक बैंकनोट होना संभव है. हालांकि, इनपर या तो अलग-अलग इनसेट लेटर  होगा, या छपाई का वर्ष अलग होगा, या आरबीआई के अलग-अलग गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे. इनसेट लेटर बैंकनोट के नंबर पैनल पर छपा एक अक्षर है जिसके आगे सीरियल नंबर लिखा होता है. बिना इनसेट लेटर के भी नोट्स हो सकते हैं.