RBI ने फिर जारी किया 500 रुपये के नोट को लेकर नया स्टेटमेंट, आपके लिए जानना जरूरी

Old Coins Bazaar, New Delhi- हाल ही में 500 रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट आया है. आरबीआई ने 500 रुपये के नोट को लेकर नया बयान जारी किया है. दरअसल, मार्केट (Market) में स्टार मार्क वाले कुछ नोट सर्कुलेट (circulate) हो रहे हैं. जिन्हें सोशल मीडिया पर नकली नोट बताया जा रहा है. मगर RBI ने अब इस स्टार मार्क वाले नोट को लेकर सफाई दे दी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने कहा है कि ये नोट भी असली है और वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे बिल्कुल गलत हैं. बता दें, जब से सरकार ने 2000 रुपये के नोटों का सर्कुलेशन बंद किया है 500 रुपये की नोटों को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है.
वहीं, स्टार मार्क वाले नोट आने के बाद से लोगों के बीच ये मुद्दा तेजी से चर्चा का विषय बन रहा था. मगर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने स्टेटमेंट जारी कर लोगों की सारी कंफ्यूजन को दूर कर दिया है. आइए बताते हैं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने क्या कहा…
RBI ने कही ये बात-
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 500 रुपये के नोटों को लेकर साफ किया कि स्टार (*) मार्क वाला बैंकनोट पूरी तरह असली हैं. 10 से लेकर 500 रुपये के कई ऐसे नोट चलन में हैं, जिनमें सीरिज के बीच 3 अक्षरों के बाद स्टार का निशान बना हुआ है और बाद में बाकी नंबर लिखे हैं. RBI का कहना है कि नंबर के साथ बना स्टार मार्क (starmark) बताता है कि यह एक बदला हुआ या रीप्रिंट यानी दोबारा प्रिंट किया गया बैंक नोट है. ये नोट पूरी तरह असली है.
RBI ने बताया कि स्टार मार्क वाले नोट साल 2006 से चल रहे हैं. इन करेंसी नोट को साल 2006 में शुरू किया गया था. शुरू में केवल स्टार चिन्ह् वाले 10, 20 और 50 रुपये के नोट छापे जाते थे. अब बड़े नोट भी छापे जाने लगे हैं. जब भी ऐसे करेंसी नोट जारी किए जाते हैं, उनके पैकेट के ऊपर एक स्ट्रिप लगाई जाती है. उसके ऊपर लिखा होता है कि पैकेट में स्टार चिन्ह वाले नोट हैं ताकि इनकी पहचान की जा सके.
रीप्रिंट हुए स्टार मार्क वाले नोट-
स्टार मार्क वाले करेंसी नोटों (currency note) को उन करेंसी नोटों के बदले जारी किया गया है जो छपाई के दौरान खराब हो गए हैं. ऐसे में स्टार मार्क वाले नोटों को रीप्रिंट किया गया है. बता दें, RBI 100 नोटों की एक गड्डी प्रिंट करता है. एक गड्डी में कुछ नोट सही प्रिंट नहीं होते. उन नोटों को बदलने के स्टार सीरीज लाई गई है. साथ ही इन नोटों की भी उतनी ही वैल्यू होती है, जितनी दूसरी नोटों की. अगर आपको कहीं से स्टार सीरीज वाला कोई करेंसी नोट मिलता है तो घबराएं नहीं, क्योंकि ये नोट पूरी तरह से सुरक्षित और असली हैं.